सत्य खबर, चंडीगढ़ ।
नूंह हिंसा मामले में आरोपी और फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान के खिलाफ एक व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी देने व अभद्र व्यवहार की शिकायत पुलिस को दी है। विधायक पर चुनावी रंजिश रखने व झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल में सड़ने के लिए मजबूर करने की धमकी देने का भी आरोप है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
पाड़ला शाहपुरी गांव के रहने वाले सलीम ने सिटी पुलिस चौंकी फिरोजपुर झिरका को दी शिकायत में बताया कि विधानसभा चुनावों के दौरान उसने मामन खान के खिलाफ किसी अन्य का समर्थन किया था। इस प्रत्याशी को कारण मामन खान उससे रंजिश रखने लगा। उसे किसी मामले में झूठा फंसाने और मेवात छुड़वाने की धमकी देने लगा।
वह अपने किसी जानकार का इंतकाल हो जाने पर वह शोक प्रकट करने जा रहा था। शाम करीब 6 बजे जब BSNL टावर के करीब पहुंचा तो विधायक मामन खान, जफरूद्दीन बाघोड़िया, आबिद पाड़ला व रवि चौपड़ा उसे राह में मिल गए। विधायक मामन खान उसे देखते ही तैश में आ गया और गंदी गालियां देने लगा। जब उसने गालियों का विरोध किया तो विधायक ने उसे झूठे मामले में जेल में बंद करवाने की धमकी दी।
आरोप है कि विधायक ने उसे धमकाते हुए कहा कि ज्यादा राजनीति की तो जिंदा दफन करवा दूंगा, किसी को पता भी नहीं चलेगा। विधायक पहले भी खुले मंच से इस तरह की धमकियां दे चुका है, लेकिन उसने राजनीतिक मामला मानकर गंभीरता से नहीं लिया। मामन के राजनीतिक कद और प्रभाव को देखते हुए उसे व उसके परिवार को विधायक से खतरा है।
शहर चौकी प्रभारी मुनिपाल ने बताया कि सलीम नामक व्यक्ति ने विधायक मामन खान के खिलाफ शिकायत दी है। उसकी जांच की जा रही है कि आरोपों में कितनी सच्चाई है। तफ्तीश के बाद आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी।
नूंह में 31 जुलाई 2023 को ब्रजमंडल यात्रा के दौरान 2 समुदायों में टकराव हो गया था। इस केस में विधायक मामन खान को भड़काऊ बयानबाजी करने को लेकर गिरफ्तार किया गया था। हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी।