हरियाणा

Haryana News : बदमाशों ने हथियार दिखाकर रूकवा ली पुलिस की गाड़ी,जानिए फिर क्या हुआ

सत्य ख़बर, नूंह ।
नूंह में बदमाश सड़क पर लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए खड़े थे। तभी पुलिस की एक गाड़ी आई, अधेरे में लूटेरों को समझ नहीं आया कि ये गाड़ी किसकी है। लेकिन जब वो करीब आए तो ड्राइवर ने भीतर की लाइट जलाई, अंदर वर्दी में पुलिसकर्मियों को बैठा देख बदमाश भागने लगे। जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने उतर कर बदमाशों को दौड़ा कर दबोच लिया।

तावडू सीआइए प्रभारी एसआई महेंद्र ने बताया कि अपराध की रोकथाम के लिए एक टीम शनिवार की रात गस्त के दौरान केएमपी मार्ग पर धुलावट होते हुए मानेसर की ओर निकली थी। थोड़ी दूर चलने पर अचानक तीन युवक गाड़ी के सामने आए, जिन्होंने हथियारों के बल पर पुलिस वाहन को रुकवाया।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

जैसे ही चालक ने गाड़ी की बत्ती जलाई तो पुलिस को वर्दी में देख तीनों बदमाश भागने लगे, लेकिन उन्हें काबू कर लिया गया। पुलिस ने आरोपियों से एक तमंचा दो कारतूस और अन्य सामान बरामद किया है।

पूछताछ में आरोपियों की पहचान अमजद पुत्र सवाई, सलीम उर्फ सल्ली पुत्र कमरूद्दीन और तस्लीम पुत्र मेहरदीन निवासी धुलावट बताई। तलाशी लेने पर एक देसी तमंचा दो कारतूस और एक लकड़ी का बैंटा मिला। सीआइए प्रभारी ने बताया कि आरोपी वाहन लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह से जुड़े है। तीनों के विरुद्ध सदर थाना में केस दर्ज किया है।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button