हरियाणा

Haryana News : इस जिला परिषद के चेयरमैन की कुर्सी से छटे खतरे के बादल, जानिए कैसे

सत्य खबर, हिसार ।
हिसार के जिला परिषद चेयरमैन सोनू सिहाग डाटा की कुर्सी पर मंडरा रहे खतरे के बादल फिलहाल छट गए हैं। चेयरमैन के खिलाफ एकजुट हुए पार्षदों में सेंध लग गई है। कुछ पार्षद पाला बदलकर वापस चेयरमैन की तरफ चले गए हैं।

वहीं, पूर्व में कुर्सी न जाने का दावा करने वाले चेयरमैन सोनू सिहाग का दाव विपक्षी पार्षदों पर भारी पड़ा है। चेयरमैन ने समर्थित पार्षदों की निष्ठा को मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी के सामने ही उनकी परेड करवा दी।

सोनू सिहाग को मजबूत करने में पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा और पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने अहम भूमिका निभाई। खास बात यह रही कि मंत्री गंगवा के आलोचक रहे वार्ड 20 के पार्षद दर्शन गिरी भी उनके साथ दिखाई दिए। जिला परिषद चेयरमैन की कुर्सी बचाने के लिए 11 पार्षदों का समर्थन चाहिए और इतने ही पार्षदों ने सीएम के सामने चेयरमैन का साथ देने का वादा किया है।

इन पार्षदों का समर्थन
चेयरमैन सोनू सिहाग को वार्ड 20 से पार्षद दर्शन गिरी महाराज, वार्ड 8 से वीर सिंह, वार्ड 26 से राजेंद्र चहल, वार्ड 7 से महेंद्र साहू, वार्ड 17 से मोहित मलिक, वार्ड 26 से यादवेंद्र यादव, वार्ड 28 से दिनेश श्योराण, वार्ड 3 से कर्मकेश कुंडू, वार्ड 1 से विकास सेलवाल, वार्ड 19 से ओपी मालिया और वाइस चेयरपर्सन रीना बूरा का समर्थन हासिल है। रीना बूरा के पति समुंद्र बूरा सीएम से मिले थे।

हिसार जिला परिषद में 30 जोन है। भाजपा, जेजेपी और कांग्रेस ने अपने चुनाव चिन्ह पर उम्मीदवार नहीं उतारे थे। जैसे-जैसे चेयरमैन का चुनाव नजदीक आता रहा, दोनों पार्टियों के साथ पार्षद जुटते रहे। चेयरमैन-वाइस चेयरमैन चुनाव के समय 12 पार्षद भाजपा, 14 जजपा और 4 कांग्रेस के साथ चले गए।

ऐसे में जेजेपी बड़ी पार्टी जरूर बनी, लेकिन कुर्सी की चाभी कांग्रेस के हाथ चली गई। कांग्रेस ने भाजपा संग मिलकर खेल किया, जिसमें पूर्व बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने अंदरखाते पार्षद एकजुट किए थे और भाजपा का चेयरमैन बना।

Back to top button