हरियाणा

Haryana News: प्रेम प्रसंग में तनाव के चलते युवक ने हाथ की नस काटकर की आत्महत्या की कोशिश

Haryana News: हांसी शहर की विकास कॉलोनी से मंगलवार देर रात एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने प्रेम प्रसंग में तनाव के चलते हाथ की नस काटकर आत्महत्या की कोशिश की। घायल अवस्था में युवक को हांसी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

प्रेमिका से कहासुनी के बाद उठाया आत्मघाती कदम

जानकारी के अनुसार, घायल युवक की पहचान विकास कॉलोनी निवासी सतीश सोनी के रूप में हुई है। सतीश का कुछ समय से अपने ही मकान में किराए पर रहने वाली एक महिला के साथ प्रेम संबंध चल रहा था। लेकिन हाल ही में किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद महिला ने वह मकान छोड़कर किसी और जगह किराए पर रहना शुरू कर दिया। यह बात सतीश को बहुत बुरी लगी और वह उसे मनाने उसके नए ठिकाने पर पहुंच गया। वहां दोनों के बीच फिर से तीखी बहस हुई।

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

गुस्से में आकर धारदार हथियार से काटी नस

महिला के नहीं मानने पर गुस्से और तनाव में सतीश ने अचानक धारदार हथियार से अपने दोनों हाथों की नस काट ली। घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को तुरंत एंबुलेंस के जरिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक सतीश के दोनों हाथों में गंभीर चोटें आई हैं, हालांकि अब उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

Haryana News: प्रेम प्रसंग में तनाव के चलते युवक ने हाथ की नस काटकर की आत्महत्या की कोशिश

सुसाइड नोट मिला, महिला ने लगाए गंभीर आरोप

इलाज के दौरान डॉक्टरों को सतीश की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है। वहीं पीड़ित महिला ने सतीश पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि वह पहले सतीश के घर में किरायेदार के रूप में रह रही थी, लेकिन सतीश अक्सर नशे की हालत में उससे झगड़ा करता था और घर का सामान बाहर फेंक देता था। इसी वजह से उसने घर बदल लिया। महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि झगड़े के दौरान सतीश ने उस पर हमला किया और उसे घायल कर दिया।

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

पुलिस कर रही है मामले की जांच

फिलहाल पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है, लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई पुलिस अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था। सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने मामले को आत्महत्या की कोशिश बताया है और कहा है कि पुलिस को सुसाइड नोट मिल चुका है। पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच सुसाइड नोट और महिला के आरोपों के आधार पर करेगी। स्थानीय लोग भी इस घटना से हैरान हैं और जांच में निष्पक्षता की मांग कर रहे हैं।

Back to top button