हरियाणा

Haryana News: गोलियों की गूंज और भागता कातिल – मितरोल में हत्याकांड का नाटकीय खुलासा

Haryana News: पलवल के मिट्रोल गांव में हुए सुनील हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। क्राइम ब्रांच पलवल की टीम ने इस केस में मुख्य आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पैर में पुलिस की गोली लगी जिसके बाद उसे धर दबोचा गया। इससे पहले पुलिस इस मामले में एक अन्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। यह पूरी कार्रवाई सोमवार देर रात नूंह रोड पर की गई जहां आरोपी के छिपे होने की सूचना मिली थी।

शिकायतकर्ता ने बताई वारदात की पूरी कहानी

पुलिस प्रवक्ता संजय कादयान ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव मिट्रोल निवासी रंजीत सिंह ने मार्च में पुलिस को शिकायत दी थी। उन्होंने बताया था कि उनका घर दिघोट रोड पर बना हुआ है। 24 मार्च की शाम को वह अपनी पत्नी और एक परिचित के साथ घर पर मौजूद थे। तभी उन्हें बाहर से गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जब वह बाहर देखने आए तो उन्होंने देखा कि गांव मिट्रोल का ही रहने वाला सुनील उनकी ओर भागता हुआ आ रहा था। उसके पीछे दो युवक बंदूक लेकर दौड़ते हुए उसके पीछे आ रहे थे। इनमें से एक युवक की पहचान गांव के ही रहने वाले राजू के रूप में हुई।

Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म
Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म

Haryana News: गोलियों की गूंज और भागता कातिल – मितरोल में हत्याकांड का नाटकीय खुलासा

घर में घुसकर मारी गई थी गोलियां

सुनील अपनी जान बचाने के लिए रंजीत के घर में घुस गया था। लेकिन आरोपी भी पीछे-पीछे घर में घुस आए और उन्होंने सुनील पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। इस हमले में सुनील की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस घटना के बाद पुलिस ने हत्या और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था। जांच में सामने आया कि मामला पुरानी रंजिश का था और सुनियोजित तरीके से हत्या को अंजाम दिया गया था। इस सिलसिले में 28 मार्च को पहला आरोपी नरेश को गिरफ्तार किया गया था जो कि इसी गांव का रहने वाला है।

Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी
Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी

मुख्य आरोपी को पकड़ने में मिली सफलता

सोमवार रात पुलिस को सूचना मिली कि मुख्य आरोपी राजू उर्फ राजकुमार जो कि मिट्रोल गांव का ही रहने वाला है वह नूंह रोड पर मौजूद है। इसके बाद सीआईए टीम ने मौके पर जाल बिछाया और आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया। इस दौरान आरोपी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली आरोपी के पैर में जा लगी और वह घायल हो गया। इसके बाद उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। घायल आरोपी को इलाज के लिए जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और अन्य जानकारियों को जुटाने में लगी है।

Back to top button