हरियाणा

Haryana News : विद्यार्थियों को बांटे गए टैबलेट को लेकर शिक्षा विभाग ने जारी किया नया आदेश

सत्य खबर, हिसार ।

हरियाणा सरकार द्वारा विद्यार्थियों को वितरित किए गए टैबलेट के दुरुपयोग को लेकर विद्यालय शिक्षा निदेशालय सख्त हो गया है। जिसके तहत प्रदेश भर के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा गया है। पत्र में निर्देश दिए गए हैं कि वे सुनिश्चित करें कि बच्चे प्रतिदिन टैबलेट लेकर आएं। इसके साथ ही उनकी ट्रैकिंग भी की जाएगी।

 

विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने कहा कि सरकार ने ई-लर्निंग योजना के तहत विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए थे। यह सुनिश्चित किया जाए कि विद्यार्थी कक्षा में और घर पर सीखने के लिए टैबलेट का उपयोग करें और शिक्षक इसका उपयोग कार्य सौंपने और विद्यार्थीवार प्रगति की निगरानी करने के लिए करें। लेकिन विभाग के संज्ञान में आया है कि विद्यालयों में विद्यार्थियों और शिक्षकों को दिए गए टैबलेट का सही तरीके से संचालन नहीं किया जा रहा है।

 

 

शिक्षकों को निर्देश दिए गए कि प्रत्येक विद्यार्थी और शिक्षक प्रतिदिन विद्यालय में अपना टैबलेट लेकर आएं। विद्यार्थी कक्षा में परीक्षा देने के लिए टैबलेट का उपयोग करें तथा घर पर वीडियो देखने और होमवर्क करने के लिए टैबलेट का उपयोग करें।

सभी प्रधानाचार्यों को इस पर नजर रखने के निर्देश दिए गए। इसके लिए PAL डैशबोर्ड का नियमित उपयोग करें। ताकि विद्यार्थी इसका पूरा लाभ उठा सकें। समय-समय पर अपने स्तर पर निरीक्षण करते रहें।

सरकार की ओर से ई-लर्निंग योजना के तहत छात्रों को टैबलेट बांटे गए थे। ताकि छात्र ऑनलाइन पढ़ाई कर सकें। जो बच्चे स्कूल नहीं आ सकते, उन्हें घर से ही पढ़ाया जा सके और उनकी पढ़ाई प्रभावित न हो। शिक्षक भी ऑनलाइन पढ़ा सकते हैं। लेकिन छात्रों ने इन टैबलेट का दुरुपयोग करना शुरू कर दिया। वे पढ़ाई के अलावा दूसरे कामों में इनका इस्तेमाल करने लगे।

Back to top button