हरियाणा

Haryana News: गोलियों की बौछार से कांप उठे कर्मचारी, बिलासपुर में आईलेट सेंटर पर ताबड़तोड़ गोलियां

Haryana News: यमुनानगर के बिलासपुर में गुरुवार को उस समय दहशत फैल गई जब एक आईलेट सेंटर पर दो बाइक सवार युवकों ने ताबड़तोड़ 14 गोलियां चला दीं। यह वारदात जगाधरी-व्यासपुर रोड पर स्थित एक सेंटर पर हुई। गनीमत रही कि सेंटर का संचालक प्रवीण कुमार घटना के पंद्रह मिनट पहले ही सेंटर से बाहर निकला था। हमलावरों ने सेंटर के शीशे और छत को निशाना बनाकर गोलियां चलाईं जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई।

हमलावरों की करतूत CCTV में कैद

घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। जांच के दौरान पुलिस को बड़ी संख्या में खाली कारतूस और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने सेंटर का CCTV फुटेज कब्जे में ले लिया है जिसमें पूरी वारदात रिकॉर्ड हुई है। फुटेज में दिखाई दे रहा है कि बाइक पर दो युवक पहुंचे जिनमें से एक बाइक पर ही बैठा रहा और दूसरा बंदूक लेकर सेंटर में घुस गया। उसने अंदर बैठे कर्मचारियों को धमकाते हुए शीशे और छत पर गोलियां बरसा दीं।

Haryana News: 30 हजार की रिश्वत मांगने के आरोप से कांपा प्रशासन, तहसीलदार पर लगे गंभीर आरोप
Haryana News: 30 हजार की रिश्वत मांगने के आरोप से कांपा प्रशासन, तहसीलदार पर लगे गंभीर आरोप

Haryana News: गोलियों की बौछार से कांप उठे कर्मचारी, बिलासपुर में आईलेट सेंटर पर ताबड़तोड़ गोलियां

डरे-सहमे कर्मचारी और पुलिस की जांच

हमले के समय सेंटर में रिसेप्शन पर एक लड़की और एक अन्य कर्मचारी मौजूद थे जो हमले से बुरी तरह घबरा गए। गोलीबारी के बाद दोनों हमलावर बाइक से साधौरा की ओर भाग निकले। इसके बाद सेंटर कर्मचारियों ने पुलिस और सेंटर मालिक को सूचना दी। DSP हरविंदर सिंह, SHO कुलदीप सिंह और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस की फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए हैं।

Nayab Singh Saini ने दिया बड़ा बयान- मोदी जी की लड़ाई है आतंक से ना कि इंसान से
Nayab Singh Saini ने दिया बड़ा बयान- मोदी जी की लड़ाई है आतंक से ना कि इंसान से

पहले भी मिल चुकी है धमकी

सेंटर संचालक प्रवीण कुमार ने बताया कि उन्हें वर्ष 2023 में भी एक फोन कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई थी और लाखों रुपये की फिरौती मांगी गई थी। तब पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया था जबकि दूसरा आरोपी विदेश में है। हालांकि इस बार ना कोई कॉल आया और ना ही कोई धमकी दी गई। सेंटर संचालक का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और SP के निर्देश पर आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।

Back to top button