हरियाणा

Haryana News : महिला एसएचओ व पुरूष इंस्पेकटर के लडक़े ने विदेश की धरती पर रचा इतिहास

सत्य खबर, पानीपत ।

अमेरिका के कोलोराडो में आयोजित अंडर-19 विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में हरियाणा के मुक्केबाज ने मेजबान देश के खिलाड़ी को हराया। पानीपत निवासी सुमित ने जर्मनी और अमेरिका के खिलाड़ियों को हराकर देश के लिए कांस्य पदक जीता।
चैंपियनशिप के मुकाबले 25 अक्टूबर से 5 नवंबर तक अमेरिका में खेले जा रहे हैं। इसमें कई देशों के मुक्केबाजों ने हिस्सा लिया। सुमित ने चैंपियनशिप के पहले मैच से ही अपनी जीत का सिलसिला शुरू कर दिया। पहला मैच बाई था, उसमें उन्होंने जीत हासिल की। ​​
दूसरा मैच जर्मनी के साथ था, उसमें भी सुमित ने एकतरफा जीत हासिल की। ​​तीसरा मैच अमेरिका के साथ खेला गया और उसमें भी सुमित ने जीत हासिल की। ​​चौथा मैच इंग्लैंड के खिलाड़ी के साथ था। यह मैच काफी करीबी रहा। कड़े मुकाबले में सुमित को 3-2 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद कांस्य के लिए मुकाबला खेला गया। जिसमें उन्होंने दो देशों को हराकर जीत हासिल की।

Haryana News: 4 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पूर्व पार्षद, इलाज के बहाने पहुंचा अस्पताल
Haryana News: 4 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पूर्व पार्षद, इलाज के बहाने पहुंचा अस्पताल

सुमित की उम्र 18 साल है। उनके पिता मुकेश कुमार सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर हैं। फिलहाल वे हैदराबाद एयरपोर्ट पर ड्यूटी पर हैं। उनके पिता अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी हैं। उनकी मां रेखा रानी हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर हैं। वे फिलहाल पानीपत महिला थाने में एसएचओ के पद पर तैनात हैं।

सुमित का एक जुड़वा भाई है जो विदेश में पढ़ाई कर रहा है। सुमित दमन और दीव के एक कॉलेज से आर्ट्स के दूसरे साल में हैं। जब वे 8 साल के थे और सातवीं कक्षा में थे, तब उन्होंने पानीपत के शिवाजी स्टेडियम में जाना शुरू किया।

Haryana News: कटाई के मौसम में खेतों की आग ने मचाई हलचल, अब हर जिले में होगी कड़ी निगरानी
Haryana News: कटाई के मौसम में खेतों की आग ने मचाई हलचल, अब हर जिले में होगी कड़ी निगरानी

जहां उन्होंने शुरू से ही बॉक्सिंग खेलना शुरू कर दिया। शुरू से ही उनके कोच सुनील हैं, जो फिलहाल हिसार में तैनात हैं। अब सुमित रोहतक में साईं स्पोर्ट्स अकादमी से अपने आगामी खेल की तैयारी कर रहे हैं।

Back to top button