हरियाणा

Haryana News: हरियाणा के ड्रग्स माफिया का विदेशी जाल, सरकार की सख्ती के बीच नया तरीका अपनाया

Haryana News: हरियाणा सरकार लगातार राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए कड़े कदम उठा रही है लेकिन दिल्ली से सटे हरियाणा में ड्रग्स तस्करी का खेल अब भी जारी है। सोनीपत की क्राइम ब्रांच सेक्टर-27 ने एक ऐसे तस्कर को पकड़ा है जिसने पुलिस को भी चौंका दिया। पकड़ा गया युवक लव दुआ है जो सोनीपत में ड्रग्स बेचने का काम करता था। लव ने पुलिस को चकमा देने के लिए एक चालाक प्लान बनाया था और दिल्ली में रह रहे विदेशी तस्करों से संपर्क साधा। वह वहीं से ड्रग्स खरीद कर लाता और सोनीपत के युवाओं को बेच देता।

छोटी मात्रा में लाता था नशा ताकि पकड़ में न आए

लव दुआ ने पुलिस को बताया कि वह एक साथ बड़ी मात्रा में नशा नहीं लाता था। उसने दिल्ली के विदेशी तस्करों से संपर्क किया और वहां से थोड़ी-थोड़ी मात्रा में हेरोइन लाकर सोनीपत में बेचने लगा। उसका मकसद यह था कि छोटी मात्रा में नशा लाकर पुलिस की नजर से बचा जा सके। लेकिन क्राइम ब्रांच को उसकी गतिविधियों की सूचना मिल गई और सेक्टर-27 पुलिस ने कुंडली थाना क्षेत्र में उसे पकड़ लिया। जांच में उसके पास से करीब 16.55 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।

भारत की आत्मा है,संविधान इसे कांग्रेस कमजोर नहीं होने देगी: हुड्डा
भारत की आत्मा है,संविधान इसे कांग्रेस कमजोर नहीं होने देगी: हुड्डा

Haryana News: हरियाणा के ड्रग्स माफिया का विदेशी जाल, सरकार की सख्ती के बीच नया तरीका अपनाया

कार से मिली हेरोइन ने खोले कई राज

क्राइम ब्रांच सेक्टर-27 के इंचार्ज अनिल कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि एक युवक दिल्ली से नशा लेकर कार से आता है। उसी आधार पर हमारी टीम ने कुंडली थाना क्षेत्र में उसे रोका और उसकी कार की तलाशी ली। कार से 16.55 ग्राम हेरोइन मिली। पूछताछ में लव ने बताया कि वह यह नशा दिल्ली के विदेशी तस्करों से खरीदता था। पुलिस यह जानकर हैरान रह गई कि हरियाणा का एक स्थानीय तस्कर कैसे दिल्ली के इंटरनेशनल ड्रग नेटवर्क से जुड़ गया। इस मामले में विदेशी तस्करों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

Haryana News: कुख्यात अपराधी राहुल भुरी की गिरफ्तारी! दिल्ली में हुई गोलीबारी के राज़ का खुलासा
Haryana News: कुख्यात अपराधी राहुल भुरी की गिरफ्तारी! दिल्ली में हुई गोलीबारी के राज़ का खुलासा

नशे के कारोबार का बदलता तरीका

अब पुलिस के अनुसार तस्करों ने तरीका बदल लिया है। पहले बड़ी मात्रा में ड्रग्स लाया जाता था लेकिन अब पुलिस की सख्ती के चलते तस्कर छोटे-छोटे पैकेट्स में हेरोइन लाकर बेचने लगे हैं ताकि पकड़े जाने का खतरा कम हो जाए। लव दुआ का मामला यह साफ करता है कि पुलिस को अब ज्यादा सतर्क रहकर इन छोटे मगर घातक तस्करों पर नजर रखनी होगी। फिलहाल लव दुआ के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस उससे जुड़े अन्य नेटवर्क की भी जांच कर रही है।

Back to top button