हरियाणा

Haryana news : हरियाणा में सरकारी शिक्षकों के लिए खुशखबरी, अब मनपसंद स्कूल में मिलेगी पोस्टिंग

Haryana news : हरियाणा के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों और गैर शिक्षक कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। 2 साल से नियुक्ति का इंतजार कर रहे इन कर्मचारियों को नए शैक्षणिक सत्र से पहले उनके मनपंसद स्कूल में ट्रांसफर मिलेगा। शिक्षा विभाग ने 31 मार्च तक ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

पोर्टल पर डाटा अपलोड करने के दिए निर्देश
मौलिक शिक्षा महानिदेशक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मौलिक शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक में निर्देश दिए हैं कि MIS और HRMS पोर्टल पर शिक्षक और गैर- शिक्षक कर्मचारियों का डाटा अपलोड किया जाए।

अगर किसी कर्मचारी का कोर्ट स्टे हैं तो वर्तमान में उसकी स्थिति दर्शाई जाए। एकल शिक्षक विद्यालयों में पढ़ाने के लिए भेजे गए अध्यापकों का डाटा MIS पोर्टल पर उनके पूर्व स्थान से ही भरा जाएगा। एक हफ्ते के अंदर इस काम को पूरा करने के आदेश दिए हैं।

HBSE Haryana Board: हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, अब मार्कशीट डाउनलोड करने का सबसे तेज़ तरीका जानिए
HBSE Haryana Board: हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, अब मार्कशीट डाउनलोड करने का सबसे तेज़ तरीका जानिए

पोर्टल पर देना होगा पूर्ण विवरण
मौलिक शिक्षा महानिदेशक द्वारा जारी आदेशानुसार, एमआईएस पोर्टल पर स्कूल मुखिया की ओर से नियमित व गेस्ट टीचर्स का पूर्ण डाटा देना होगा। यही नहीं स्कूल में स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन नंबर, सेक्शन, विषय और छात्रों की उपस्थिति का ब्योरा भी भरना अनिवार्य है।

जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा जिलावार शिक्षकों और विद्यार्थियों की संख्या के अलावा गेस्ट टीचर्स तथा HKRN के जरिए कार्यरत शिक्षकों का पूरा ब्योरा निदेशालय को भेजना होगा। उसके आधार पर ट्रांसफर ड्राइव की तैयारियां शुरू होंगी।

 

Punjab and Haryana High Court: अर्धसैनिक बलों में बीमारी से रिटायरमेंट पर भी मिलेगा पेंशन का हक – हाई कोर्ट का बड़ा फैसला
Punjab and Haryana High Court: अर्धसैनिक बलों में बीमारी से रिटायरमेंट पर भी मिलेगा पेंशन का हक – हाई कोर्ट का बड़ा फैसला

 

Back to top button