हरियाणा

Haryana News: हरियाणा बोर्ड की 27 फरवरी से संचालित होंगी सैकेण्डरी, सीनियर सैकेण्डरी व डी०एल०एड० की परीक्षाएं

भिवानी, 09 जनवरी, 2025 : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव श्री अजय चोपड़ा, ह.प्र.से ने आज यहां बताया कि सैकेण्डरी (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय), सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) एवं डी०एल०एड० प्रथम व द्वितीय वर्ष-2022 (रि-अपीयर) की परीक्षाएं 27 फरवरी, 2025 से संचालित होंगी। परीक्षाओं का तिथि-पत्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपलोड कर दिया गया है।

उन्होंनेे बताया कि सैकेण्डरी (शैक्षिक नियमित/ मुक्त विद्यालय/रि-अपीयर/सी.टी.पी./E.I.O.P./अतिरिक्त व अंक सुधार विषय) की परीक्षाएं 28 फरवरी से आरम्भ होकर 19 मार्च, 2025 तक संचालित होगी।

Haryana Crime
Haryana Crime: हरियाणा के जींद में हत्या पति! पत्नी के मुंह में जबरन स्प्रे डाला, मुक्का मारा, लातों से पीटा

सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक नियमित/मुक्त विद्यालय/ सी.टी.पी./कम्पार्टमैंट/रि-अपीयर/अतिरिक्त व अंक सुधार विषय) की परीक्षाएं 27 फरवरी से आरम्भ होकर 02 अप्रैल, 2025 तक संचालित करवाई जाएंगी। इसके अतिरिक्त डी०एल०एड० (रि-अपीयर) की परीक्षाएं भी 27 फरवरी से आरम्भ होकर 21 मार्च, 2025 तक चलेंगी। उन्होंने बताया कि परीक्षाएं एक ही सत्र में दोपहर 12.30 बजे से सायं 03.30 बजे तक संचालित होंगी।

उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए परीक्षार्थी समय-समय पर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर विजिट करें। बोर्ड सचिव ने सभी विद्यार्थियों को संदेश दिया कि वे बोर्ड परीक्षाओं के दृष्टिगत मेहनत व लगन से तैयारी करते हुए तनाव मुक्त परीक्षा दें। उन्होंने विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को परीक्षाओं में सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।

हरियाणा CET परीक्षा को लेकर आया बड़ा अपडेट
Haryana News: हरियाणा CET परीक्षा को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें कब खुलेगा रजिस्ट्रेशन पोर्टल

Back to top button