ताजा समाचारहरियाणा

Haryana News: हरियाणा के इंजीनियर ने 1 रुपया शगुन लेकर की शादी, मेहमानों को पौधे गिफ्ट किए

हरियाणा के इंजीनियर ने बिना दहेज के शादी कर समाज में मिसाल कायम की है। युवक ने रिश्ता जोड़ते समय ही यह शर्त रखी थी कि वह किसी प्रकार का दहेज नहीं लेंगे। युवक ने सिर्फ शगुन के तौर पर 1 रुपया लेकर ही शादी करेंगे।

हरियाणा के इंजीनियर ने बिना दहेज के शादी कर समाज में मिसाल कायम की है। युवक ने रिश्ता जोड़ते समय ही यह शर्त रखी थी कि वह किसी प्रकार का दहेज नहीं लेंगे। युवक ने सिर्फ शगुन के तौर पर 1 रुपया लेकर ही शादी करेंगे।

सुंदरपुर गांव के रोहित ने 6 मार्च को जींद की दीक्षा गिल के साथ शादी रचाई। दीक्षा के पिता सुनील खरकरामजी CHC में MPHW के पद पर तैनात है। वहीं रोहित की मां कविता देवी सुनिल की सहकर्मी है। दोनों के बीच बेटे-बेटी के रिश्ते की बात चली।

Punjab News: मनीष सिसोदिया का बड़ा ऐलान हर घर पहुंचेगी आम आदमी की आवाज सोशल मीडिया से बदलेगा खेल
Punjab News: मनीष सिसोदिया का बड़ा ऐलान हर घर पहुंचेगी आम आदमी की आवाज सोशल मीडिया से बदलेगा खेल

मेहमानों को पौधे गिफ्ट किए
रोहित ने कहा कि वह बिना दहेज के शादी करेंगे। बिना दहेज की शादी को लेकर दोनों परिवार सहमत हो गए। 6 मार्च को 1 रुपये शगुन लेकर रोहित और दीक्षा शादी के बंधन में बंध गए। शादी में आए सभी मेहमानों को पौधे गिफ्ट किए।

आस्ट्रेलिया में इंजीनियर है रोहित, दीक्षा कर रही पीजी
रोहित ने बताया कि उनकी व उनके माता-पिता की बिना दहेज के दुल्हन घर लाने की इच्छा थी। उनका यह मानना है कि दुल्हन ही दहेज है जो समाज के लिए अच्छी सीख है। रोहित ने बताया कि वह ऑस्ट्रेलिया में कंप्यूटर इंजीनियर है। दीक्षा दिल्ली में ज्योग्राफी इनफोटैक में पीजी कर रही हैं।

Punjab News: आठवीं मंज़िल से छलांग और टूट गया सपना डिप्रेशन में डूबे प्रोफेसर के बेटे ने की खुदखुशी
Punjab News: आठवीं मंज़िल से छलांग और टूट गया सपना डिप्रेशन में डूबे प्रोफेसर के बेटे ने की खुदखुशी

Back to top button