ताजा समाचारहरियाणा

Haryana News: हरियाणा सरकार गन कल्चर पर सख्त, YouTube से मासूम शर्मा के कई गाने हटाए

हरियाणा सरकार गन कल्चर को लेकर सख्त होती नजर आ रही है। इसी कड़ी में हरियाणवी कलाकार गांव ब्राहमणवास निवासी मासूम शर्मा के गन कल्चर पर आधारित गानों को बैन कर दिया है।

हरियाणा सरकार गन कल्चर को लेकर सख्त होती नजर आ रही है। इसी कड़ी में हरियाणवी कलाकार गांव ब्राहमणवास निवासी मासूम शर्मा के गन कल्चर पर आधारित गानों को बैन कर दिया है। उसके ट्यूशन बदमाशी का, 60 मुकदमे, खटोला गाने को यूट्यूब पर बैन करवा दिया है।

मासूम शर्मा ने कहा- ऐसे तो इंडस्ट्री बंद हो जाएगी
मासूम शर्मा ने आरोप लगाया है कि उनको टारगेट करते हुए सिर्फ उसके गानों को ही बैन किया जा रहा है जबकि यूट्यूब पर इस तरह के हजारों गाने हैं। अगर भेदभाद चलता रहा तो हरियाणवी गीतों की इंडस्ट्री बंद हो जाएगी और यहां का यूथ पंजाबी गाने सुनेगा।

JEE Advanced 2025 Admit Card: 11 मई को खुलेगा सफलता का दरवाजा क्या आपने डाउनलोड किया एडमिट कार्ड
JEE Advanced 2025 Admit Card: 11 मई को खुलेगा सफलता का दरवाजा क्या आपने डाउनलोड किया एडमिट कार्ड

हरियाणा सरकार के पब्लिसीटी सेल से जुड़े एक अधिकारी पर आरोप लगाते हुए मासूम शर्मा ने कहा कि सरकार ने उच्च ओहदे पर बैठे एक व्यक्ति के कहने पर उसके सबसे ज्यादा हिट गानों को बैन करवाया है। यह व्यक्ति हरियाणा के कलाकारों को आगे बढ़ते नहीं देख सकता। उस व्यक्ति के साथ उसका 36 का आंकड़ा है।

मासूम शर्मा ने लगाए ये भी आरोप
मासूम शर्मा ने आरोप लगाया कि सुरजकुंड मेले में भी इस व्यक्ति ने KD दनौदा का शो कैंसिल करवा दिया था। कलाकार बिरादरी से ही कुछ लोग सरकार में जाकर ऐसे पद पर बैठ गए हैं जिन्हें न तो कलाकार की कदर है और ना ही कलाकारी की। आज तक इन्होंने हरियाणवी इंडस्ट्री के लिए कुछ नहीं किया। ये कुछ लोग सरकार को लिस्ट बनाकर देते हैं कि इन गानों को बैन करो।

Delhi AIIMS: तनाव के बीच बड़ा फैसला! दिल्ली AIIMS ने सभी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कीं!
Delhi AIIMS: तनाव के बीच बड़ा फैसला! दिल्ली AIIMS ने सभी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कीं!

उसने कहा कि सिंगर नरेंद्र भगाना और अंकित बालियान के भी एक-एक गाने को हटाया गया है ताकि ये न लगे कि सिर्फ उसी के गाने हटाए जा रहे हैं। इन गानों पर 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज थे। इन सबसे ज्यादा हिट गानों को ही बैन करवाया गया, उसके तो और भी सैंकड़ों गाने हैं बेशक उनको भी हटा दिया जाए लेकिन उनके गानों को तो बदमाशी का गाना बोलकर हटाया जा रहा है जबकि कुछ कलाकार फॉक बताकर अश्लीलता परोस रहे हैं। उन पर भी रोक लगनी चाहिए।

Back to top button