हरियाणा

Haryana News: जगुआर क्रैश में हरियाणा का लाल शहीद, गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार

Haryana News: हरियाणा के रेवाड़ी जिले के भालकी माजरा गांव में आज एयर फोर्स के जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश में शहीद हुए फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव का अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ किया गया। दो दिन पहले गुजरात के जामनगर में हुए इस हादसे में सिद्धार्थ शहीद हो गए थे। शहीद सिद्धार्थ यादव के अंतिम संस्कार में उनके चचेरे भाई सुधीर यादव ने शव को अग्नि दी।

सिद्धार्थ की मंगेतर ने दी अंतिम श्रद्धांजलि

सिद्धार्थ की मंगेतर सानिया भी उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुईं। सानिया बार-बार सिद्धार्थ का चेहरा देखने की इच्छा व्यक्त करती रही और अंतिम समय में उसे अपने मंगेतर का चेहरा देखना चाहती थी। सिद्धार्थ यादव का 23 मार्च को सगाई हुई थी और उनकी शादी 2 नवंबर 2025 को तय थी। परिवार में शादी की तैयारियाँ चल रही थीं, लेकिन एयर फोर्स के इस हादसे ने परिवार की खुशी को गम में बदल दिया।

Sachin Pilot ने साधा निशाना, वैश्विक मंच पर पाकिस्तान के खिलाफ आवाज क्यों नहीं?
Sachin Pilot ने साधा निशाना, वैश्विक मंच पर पाकिस्तान के खिलाफ आवाज क्यों नहीं?

Haryana News: जगुआर क्रैश में हरियाणा का लाल शहीद, गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार

31 मार्च को छुट्टी समाप्त कर वापस ड्यूटी पर लौटे थे सिद्धार्थ

सिद्धार्थ यादव अपने माता-पिता के एकमात्र बेटे थे। 31 मार्च को उन्होंने अपनी छुट्टी समाप्त कर गुजरात में अपनी ड्यूटी पर लौटने से पहले अपनी सगाई की थी। उनके घरवाले उनकी शादी के लिए बहुत खुश थे, लेकिन एयर फोर्स के जगुआर विमान की दुर्घटना ने उनके जीवन को समाप्त कर दिया। जैसे ही सिद्धार्थ के शहीद होने की खबर गांव में आई, हर तरफ शोक की लहर दौड़ गई।

Haryana News: पानीपत में प्रेम के धोखे से टूटा सागर, पुलिस कर रही सुसाइड नोट की जांच
Haryana News: पानीपत में प्रेम के धोखे से टूटा सागर, पुलिस कर रही सुसाइड नोट की जांच

चौथी पीढ़ी तक देश सेवा में जुटे हैं सिद्धार्थ के परिवारवाले

सिद्धार्थ यादव के अंतिम संस्कार के समय प्रशासनिक अधिकारी और कई राजनेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। हरियाणा के पूर्व मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सिद्धार्थ यादव अहिरवाल की मिट्टी के बहादुर बेटे थे। सिद्धार्थ के परिवार के चार पीढ़ियाँ देश सेवा में लगी हुई हैं और अब सिद्धार्थ युवाओं के लिए प्रेरणा बनेंगे। इस दौरान बावल के विधायक डॉ. कृष्ण कुमार, जिला प्रमुख मनोज कुमार यादव, रेवाड़ी SDM और DSP भी उपस्थित थे।

Back to top button