ताजा समाचारहरियाणा

Haryana News: हरियाणा में पुलिस ने काटा तहसीलदार का चालान, गलत साइड से चला रहा था गाड़ी

Haryana News: हरियाणा के कैथल में ट्रैफिक पुलिस ने तहसीलदार का चालान काट दिया है। खबरों की मानें, ढांड के तहसीलदार अचिन सोमवार को अपनी निजी गाड़ी से निकले थे। इसी दौरान उनका SHO राजकुमार राणा ने 500 रुपए का चालान काट दिया है।

 

Haryana News: हरियाणा के कैथल में ट्रैफिक पुलिस ने तहसीलदार का चालान काट दिया है। खबरों की मानें, ढांड के तहसीलदार अचिन सोमवार को अपनी निजी गाड़ी से निकले थे। इसी दौरान उनका SHO राजकुमार राणा ने 500 रुपए का चालान काट दिया है।

Haryana News: इंस्टाग्राम की दीवानगी या कातिल मोहब्बत? यूट्यूबर प्रेमी संग रचाया खौफनाक खेल
Haryana News: इंस्टाग्राम की दीवानगी या कातिल मोहब्बत? यूट्यूबर प्रेमी संग रचाया खौफनाक खेल

जानकारी के मुताबिक, तहसीलदार अचिन सोमवार सुबह करीब 10 बजे शहर में लघु सचिवालय के पास रेलवे फाटक पर पहुंचे थे।

इस दौरान उन्होंने रॉन्ग साइड में अपनी गाड़ी निकालने का प्रयास किया। यहां मौजूद पुलिसकर्मी ने उन्हें रोक लिया और उनसे पूछताछ की।

PM Modi का कांग्रेस पर सीधा हमला: संविधान को बना दिया सत्ता का हथियार
PM Modi का कांग्रेस पर सीधा हमला: संविधान को बना दिया सत्ता का हथियार

उन्होंने पुलिस कर्मी को बताया कि वह तहसीलदार अचिन हैं और ढांड से आए हैं और लघु सचिवालय जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस वाले ने उनसे चालान भरने के लिए कहा। उन्होंने बिना हिचकिचाहट के चालान भर दिया और फिर पुलिस ने उनकी गाड़ी छोड़ दी।

Back to top button