हरियाणा

Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!

Haryana News: हरियाणा के सरकारी स्कूलों में कार्यरत हजारों शिक्षक लंबे समय से अपने मनचाहे स्कूल में ट्रांसफर की प्रतीक्षा कर रहे हैं। लेकिन अब उन्हें और इंतजार करना पड़ेगा। शिक्षा विभाग ने पहले 31 मार्च तक ऑनलाइन ट्रांसफर प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य रखा था फिर इसे 31 मई तक बढ़ाया गया। लेकिन अब इस काम को जून तक पूरा करने की बात कही गई है। यानी शिक्षकों का स्थानांतरण अब गर्मियों की छुट्टियों के बाद ही संभव हो पाएगा।

एक लाख शिक्षक कर रहे हैं ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार

राज्य के 14 हजार से ज्यादा सरकारी स्कूलों में कार्यरत लगभग एक लाख शिक्षक इस ऑनलाइन ट्रांसफर प्रक्रिया के शुरू होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी स्कूलों जिनमें मॉडल संस्कृति स्कूल और पीएम श्री स्कूल भी शामिल हैं उनमें शिक्षकों की पदों के युक्तिकरण (रैशनलाइजेशन) का काम 29 मई तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है। इसके तहत स्कूलों में कितने छात्र हैं और कितने शिक्षक हैं इसका डेटा पोर्टल पर अपलोड किया गया है और उसी आधार पर मुख्यालय स्तर पर यह काम 13 मई तक पूरा किया जाना है।

Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?
Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?

Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!

स्कूल स्तर पर भी तय हुई रैशनलाइजेशन की समय सीमा

मुख्यालय स्तर पर युक्तिकरण के बाद आईटी सेल स्तर पर 16 मई तक यह कार्य किया जाएगा। फिर स्कूल स्तर पर 22 मई और अंत में जिला स्तर पर 29 मई तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद ही ट्रांसफर पोर्टल खोला जाएगा। सरकार चाहती है कि पहले यह तय हो जाए कि किस स्कूल में कितने शिक्षक ज़रूरी हैं और कितने अधिक हैं ताकि उसी के हिसाब से ट्रांसफर किया जा सके। इससे शिक्षकों की सही तैनाती और छात्रों को पर्याप्त मार्गदर्शन मिल सकेगा।

Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!
Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!

छठी से बारहवीं तक की कक्षा में 50 से अधिक छात्र नहीं होंगे

शिक्षा निदेशालय ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि अब सरकारी स्कूलों में छठी से बारहवीं तक की कक्षा में एक कक्षा में अधिकतम 50 छात्र ही होंगे। अगर छात्रों की संख्या इससे अधिक होती है तो हर 40 अतिरिक्त छात्रों पर एक नया शिक्षक नियुक्त किया जाएगा। साथ ही सभी सरकारी स्कूलों के प्राचार्य और मुख्याध्यापकों को अब प्रतिदिन दो पीरियड पढ़ाना अनिवार्य किया गया है। वहीं PGT, TGT, ESHM और भाषा अध्यापकों को हफ्ते में कम से कम 36 पीरियड पढ़ाना होगा ताकि छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो।

Back to top button