हरियाणा

Haryana News: संपत्ति के लालच में मामा के बेटे ने ही करवा दी आर्यन की बेरहमी से हत्या

Haryana News: हरियाणा के इसराना ब्लॉक के मंडी गांव में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां 17 साल के आर्यन की हत्या उसकी ही ज़मीन और संपत्ति के लिए कर दी गई। इस हत्या की साजिश उसके ताया के बेटे साहिल ने रची, जो इस समय अमेरिका में रह रहा है। पुलिस जांच में सामने आया कि साहिल ने आर्यन, उसकी मां आशा और छोटे भाई अजय की हत्या कराने के लिए 10 लाख रुपये और एक एकड़ ज़मीन का लालच देकर सुपारी दी थी। आर्यन की हत्या 26 मार्च को गांव के ही बांध के पास एक गेहूं के खेत में कर दी गई थी।

अमेरिका में बैठे साहिल ने रची खौफनाक साजिश

पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस मामले में मंडी गांव निवासी युकेश और सोनीपत के राजपुरा गांव निवासी प्रदीप उर्फ प्रिंस को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीसरा आरोपी, जो नाबालिग है, अभी फरार है। इन दोनों को शुक्रवार रात दाहर चौक के पास से पकड़ा गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि साहिल करीब दो साल पहले ‘डोंकी रूट’ से अमेरिका गया था और वहीं से उसने इस खौफनाक साजिश की योजना बनाई। उसने गांव के ही युकेश को 10 लाख रुपये और एक एकड़ ज़मीन का लालच देकर आर्यन समेत तीन लोगों की हत्या की साजिश रची।

Haryana News: बवाल, रेवाड़ी में महिला ने पुलिसकर्मी को बाजार में पीटा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Haryana News: बवाल, रेवाड़ी में महिला ने पुलिसकर्मी को बाजार में पीटा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Haryana News: संपत्ति के लालच में मामा के बेटे ने ही करवा दी आर्यन की बेरहमी से हत्या

ऐसे दिया गया वारदात को अंजाम

प्रदीप और नाबालिग आरोपी 26 मार्च को बाइक से मंडी गांव पहुंचे और नीलू नाम के युवक की मदद से आर्यन को घर से बुलवाया। आर्यन को खेतों की तरफ ले जाकर उस पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार किए गए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार आर्यन के शरीर पर कुल 84 घाव थे, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी वारदात को अंजाम देकर वहां से फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी युकेश के खिलाफ पहले भी रोहतक के सिविल लाइंस थाने में चोरी का केस दर्ज है। इतना ही नहीं, वह मोहित नाम के युवक को भी मारने की योजना बना रहा था, जिसने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

Agniveer Reservation in Haryana: अग्निवीरों की देशभक्ति को सलाम, हरियाणा सरकार ने खोले नौकरी के नए दरवाज़े!
Agniveer Reservation in Haryana: अग्निवीरों की देशभक्ति को सलाम, हरियाणा सरकार ने खोले नौकरी के नए दरवाज़े!

मां की शिकायत पर खुला राज, अब भी फरार है एक आरोपी

आर्यन की मां आशा ने 26 मार्च को पुलिस में शिकायत दी थी कि सुबह 10 बजे के करीब गांव का नीलू उसके बेटे को बुलाकर ले गया था। जब शाम तक आर्यन वापस नहीं आया तो उसने नीलू को कॉल किया, लेकिन उसने बदतमीज़ी करते हुए कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। अगले दिन यानी 27 मार्च को आर्यन का शव गांव के बांध मार्ग पर खेत में पड़ा मिला। पुलिस ने पहले गुमशुदगी और बाद में हत्या का मामला दर्ज किया। अब तक दो आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है और तीसरे नाबालिग की तलाश जारी है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और साहिल के अमेरिका से जुड़े कनेक्शन पर भी काम चल रहा है।

Back to top button