हरियाणा

Haryana News : भाजपा सरकार में भाजपा के जिला परिषद अध्यक्ष की ही कुर्सी पर मंडराए खतरे के बदले, जानिए क्यों

सत्य खबर, हिसार ।

हिसार जिला परिषद के भाजपा चेयरमैन सोनू सिहाग डाटा को हटाने को लेकर बागी पार्षदों को अधिकारियों ने चकमा दे दिया। हुआ यूं कि मंगलवार दोपहर को पार्षदों ने ADC सी. जयश्रद्धा को मिलना था। उन्हें ADC से दोपहर 2 बजे का समय मिला।

 

पार्षदों के मुताबिक जब वे ADC दफ्तर पहुंचे तो वे वहां मौजूद नहीं थीं। कुछ देर इंतजार करने के बाद पार्षदों ने फोन किया तो एडीसी ने फोन करके कहा कि वह कुछ देर में आ रही हैं। पार्षद 2 घंटे तक इंतजार करते रहे। पार्षद निराश होकर चले गए लेकिन एडीसी कार्यालय नहीं पहुंचीं। पार्षदों के जाने के तुरंत बाद करीब 4 बजे एडीसी कार्यालय पहुंचीं। अब इस पूरे प्रकरण पर विवाद हो गया है।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

 

वहीं एडीसी का कहना है कि उनके घर में इमरजेंसी थी। वह पशु अस्पताल गई थीं। अगर पार्षद चाहें तो आज उनसे मिल सकते हैं। बता दें कि जिला परिषद चेयरमैन सोनू सिहाग डाटा को हटाने के लिए 30 में से 23 पार्षद एकजुट हो गए हैं। इसी को लेकर वह चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग के लिए एडीसी से मिलने पहुंचे थे।

इस मामले में चेयरमैन के डर से चोरी-छिपे एकजुट हो रहे पार्षदों के चेहरे उजागर होने से उनको डर है कि चेयरमैन धनबल या ब्लैकमेलिंग के जरिए पार्षदों को तोड़ने की कोशिश कर सकता है। पार्षदों की मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द इस मुद्दे पर बैठक बुलाए, ताकि चेयरमैन विधायक या मंत्री के जरिए दवाब ना बनाए और हॉर्स ट्रेडिंग ना कर सकें।

दरअसल, जिला परिषद चेयरमैन को हटाने के लिए 30 में से 21 पार्षदों की जरूरत है। जबकि चेयरमैन को अपने बचाव के लिए 11 पार्षद चाहिए। चेयरमैन शुरू से दावा करते रहे हैं कि उनके पास 14 पार्षदों का समर्थन है। मगर, एकजुट पार्षदों की संख्या 23 है ऐसे में चेयरमैन का दावा झूठा पड़ता दिखाई दे रहा है। वहीं चेयरमैन के करीबी दावा कर रहे हैं कि उन्हें कुछ कांग्रेस पार्षदों के अलावा 6 से 7 पार्षदों का समर्थन है।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

चेयरमैन के गांव में हारी भाजपा 

हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में जिला परिषद चेयरमैन सोनू सिहाग के गांव डाटा से भाजपा प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु की बुरी तरह हार हुई। डाटा नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के बड़े गांवों में से एक हैं। यहां करीब 7 बूथ बनाए गए थे। इन बूथों में से 6 पर कांग्रेस और 1 बूथ पर ही भाजपा जीत पाई। कांग्रेस उम्मीदवार जस्सी पेटवाड़ को गांव में 3,274 वोट मिले, जबकि कैप्टन अभिमन्यु को गांव से महज 2,156 वोट मिले थे।

Back to top button