Haryana News: इंस्टाग्राम की दीवानगी या कातिल मोहब्बत? यूट्यूबर प्रेमी संग रचाया खौफनाक खेल

Haryana News: हरियाणा के भिवानी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां यूट्यूबर सुरेश और महिला रवीना ने मिलकर रवीना के पति प्रवीन की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस रिमांड के दौरान सुरेश ने खुलासा किया कि प्रवीन ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था, जिससे विवाद हो गया। इसी झगड़े के बाद रवीना और सुरेश ने मिलकर दुपट्टे से गला घोंटकर प्रवीन की हत्या कर दी। हत्या दिन में की गई लेकिन शव को ठिकाने लगाने के लिए रात का इंतजार किया गया।
इंस्टाग्राम से शुरू हुआ रिश्ता, वीडियो बनाते-बनाते पहुंचा कत्ल तक
सुरेश ने बताया कि उसकी रवीना से पहचान इंस्टाग्राम पर हुई थी। दोनों करीब डेढ़ साल से एक-दूसरे के संपर्क में थे और साथ मिलकर शॉर्ट वीडियो बनाते थे। रवीना का पति प्रवीन इससे नाराज था और इसी बात को लेकर दोनों के बीच पहले भी झगड़े हो चुके थे। हत्या वाले दिन रवीना का पति जब घर पर आया तो उसने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इसी बात को लेकर तीखा झगड़ा हुआ और रवीना ने सुरेश के साथ मिलकर प्रवीन का गला घोंट दिया।
CCTV फुटेज ने खोला राज, रात में बाइक पर ले जाकर फेंका शव
हत्या के बाद रवीना पूरे दिन सामान्य व्यवहार करती रही। रात करीब ढाई बजे जब सभी लोग सो चुके थे, तब रवीना और सुरेश ने प्रवीन के शव को बाइक पर बीच में रखकर छह किलोमीटर दूर दिनोद रोड के नाले में फेंक दिया। सीसीटीवी फुटेज में यह सब कैद हो गया। कैमरे में दिखा कि हेलमेट पहने एक युवक बाइक चला रहा है और पीछे रवीना बैठी है, बीच में शव रखा गया था। दो घंटे बाद वही बाइक बिना शव के वापस लौटती दिखाई दी। इसी फुटेज से पुलिस को सुराग मिला और कड़ाई से पूछताछ में दोनों ने सच कबूल कर लिया।
छह साल का मुकुल बना अनाथ, सोशल मीडिया की दीवानी थी रवीना
प्रवीन और रवीना का छह साल का बेटा मुकुल अब अपने दादा और चाचा के साथ रह रहा है। पिता की हत्या और मां के जेल चले जाने से वह माता-पिता के साए से वंचित हो गया है। रवीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थी और उसके इंस्टाग्राम पर 34 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उसने 659 से ज्यादा पोस्ट किए हुए हैं जिनमें शॉर्ट वीडियो और डांस वीडियो शामिल हैं। पति के मना करने के बावजूद वह वीडियो बनाना नहीं छोड़ती थी। यही दीवानगी आखिरकार एक निर्दोष की जान ले बैठी और अब दो जिंदगियां जेल की सलाखों के पीछे पहुंच चुकी हैं।