हरियाणा

Haryana News : खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने रात में स्वयं पहुंचुकर पकड़वाए अवैध खनन में लगे 10 ट्राले

सत्य ख़बर, पानीपत ।
हरियाणा के पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्णलाल पंवार ने मंगलवार देर रात अवैध खनन पर कार्रवाई की। अवैध खनन की शिकायत पर वह पुलिस को लेकर पानीपत में थर्मल प्लांट स्थित राखी झील पर पहुंच गए। यहां एक घंटा खड़े होकर उन्होंने अवैध खनन में जुटे ट्रॉलों को देखा।

मंत्री ने पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद टीम ने 10 ट्रॉलों को इंपाउंड कर दिया। इतना ही नहीं, भविष्य में खनन न हो, इसके लिए मौके पर पुलिस की तैनाती भी कर दी गई।

खनन मंत्री कृष्णलाल पंवार रात 11 बजे थर्मल चौकी पुलिस को साथ लेकर पानीपत थर्मल पावर प्लांट की राखी झील पर पहुंचे। वहां बिना नंबर प्लेट के ट्रॉले राखी भरकर ले जा रहे थे। मंत्री ये देखकर हैरान रह गए कि हर पांच मिनट में एक ट्रॉला भरकर रवाना हो रहा था। पुलिस ने एक घंटे के दौरान 10 ट्रालों को जब्त कर लिया। एक घंटे बाद मंत्री लौट आए और पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

पुलिस ने ट्रॉलों की चेकिंग की तो ड्राइवर के पास न वजन की पर्ची थी और न ही GST की। झील से राखी उठाने का टेंडर श्री सीमेंट कंपनी को दिया गया है। मंत्री ने मौके पर ही कंपनी के अधिकारी देवेंद्र माथुर से फोन पर बात की। उन्होंने बताया कि एक दिन में उनकी कंपनी की 8 गाड़ियां ही राखी उठाती हैं। मंत्री ने अधिकारी को अवैध खनन की सूचना दी।

मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कहा कि पिछले दिनों अवैध खनन की सूचना मिली थी। इसीलिए रात को राखी झील पर छापा मारा गया। वहां हर 5 मिनट में ट्राले राखी लेकर जा रहे थे। 10 ट्राले जब्त करते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है। किसी भी सूरत में अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा।

थर्मल पुलिस चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सतविंद्र ने कहा कि खनन मंत्री हमें साथ लेकर झील पर पहुंचे थे। गाड़ियों की जांच कर 10 ट्रॉलों को सीज करने के आदेश दिए हैं। मौके से जब्त की गई सभी गाड़ियों को थर्मल चौकी लाया गया है।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button