Haryana News : मंत्री डा.अरविंद शर्मा ने कह दी इतनी बड़ी बात की बदमाश व अपराधी भी होंगे सोचने पर मजबूर
सत्य खबर, झज्जर ।
सहकारिता एवं जेल मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा रविवार को झज्जर शहर में आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने यहां कहा कि हरियाणा की जेलों से फोन आने या धमकी मिलने वाले सिस्टम को खत्म कर दिया जाएगा। मंत्री का झज्जर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं व आमजन ने जोरदार स्वागत किया।
जेल मंत्री ने इस दौरान जेलों से मिल रही धमकियों के सवाल पर कहा कि जेलों में बहुत सुधार हुआ है, अगर कहीं आपको ऐसा नजर आता है, तो मैं चैलेंज के साथ कहता हूं कि सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। अब प्रदेश की जेलों से धमकी भरे फोन धमकी मिलने वाले सिस्टम को खत्म कर दिया जाएगा l कांग्रेस को लेकर पूछे गए सवाल पर डॉ. अरविंद शर्मा ने कहां कांग्रेस हार के सदमे से अभी भी बाहर नहीं निकल पा रही है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने झूठ का पुलिंदा इतना बड़ा बना दिया था, मैं उनको ये कहना चाहूंगा कि इस सदमे से बाहर निकले और सच्चाई को पहचानने। 36 बिरादरी के आशीर्वाद से तीसरी बार हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है l कांग्रेस पार्टी द्वारा नेता प्रतिपक्ष का नहीं बनाए जाने को लेकर मंत्री ने कहा कि ये उनकी पार्टी का अंदरुनी मामला है l
हरियाणा पर्यटन स्थलों को लेकर डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि पूरे प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा दिया जायेगा और जितने भी पर्यटन स्थल हैं, उनको वे देख रहे हैं। प्रदेश में पर्यटन स्थलों को बेहतर बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जायेगा ताकि पर्यटन में हरियाणा प्रदेश का नाम और आगे जा सके l