सत्य खबर, चंडीगढ़ ।
हरियाणा के सभी 22 जिलों में मासिक बैठकों के लिए सरकार ने ग्रीवेंस कमेटियां बना दी हैं। सोमवार (4 नवंबर) को कार्यवाहक चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी की तरफ से इसे लेकर आदेश जारी किए गए। मुख्यमंत्री नायब सैनी गुरुग्राम में शिकायतें सुनेंगे।
इसके अलावा, परिवहन मंत्री अनिल विज को सिरसा और कैथल की जिम्मेदारी दी गई है। कृष्ण लाल पंवार हिसार और रोहतक में समस्याएं सुनेंगे। राव नरबीर नूंह और फरीदाबाद, महीपाल ढांडा भिवानी और जींद, विपुल गोयल रेवाड़ी और पंचकूला, अरविंद शर्मा महेंद्रगढ़, श्याम सिंह राणा चरखी दादरी और झज्जर, रणबीर गंगवा करनाल और अंबाला, श्रुति चौधरी फतेहाबाद, स्वास्थ्य मंत्री आरती राव पलवल, राजेश नागर कुरूक्षेत्र और गौरव गौतम सोनीपत में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।