हरियाणा

Haryana News: चौटाला वंश में नई सियासी जंग, किस पार्टी को मिलेगा पोस्टर पर दिग्गज का चेहरा?

Haryana News: हरियाणा की राजनीति में एक बार फिर से चौटाला परिवार का आपसी टकराव सामने आ गया है। पूर्व मुख्यमंत्री और पांच बार हरियाणा की सत्ता संभाल चुके ओम प्रकाश चौटाला की तस्वीर को लेकर अब विवाद शुरू हो गया है। जननायक जनता पार्टी (JJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और ओम प्रकाश चौटाला के बड़े बेटे डॉ. अजय सिंह चौटाला ने ऐलान किया है कि अब उनकी पार्टी के पोस्टरों में ओम प्रकाश चौटाला की तस्वीर भी लगाई जाएगी। अजय सिंह ने कहा कि चौटाला साहब हमारे आदर्श हैं और हमने उन्हीं से -राजनीति सीखी है। इसलिए अब उनकी तस्वीर हमारे पार्टी पोस्टरों में डॉ. भीमराव अंबेडकर, चौधरी देवी लाल, शहीद भगत सिंह और सर छोटूराम के साथ दिखाई देगी।

इनेलो अध्यक्ष अभय चौटाला ने किया विरोध

जैसे ही अजय चौटाला का यह बयान सामने आया वैसे ही ओम प्रकाश चौटाला के छोटे बेटे और इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने इसका कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा कि जो लोग कभी इनेलो और चौटाला साहब से गद्दारी कर चुके हैं उन्हें अब यह अधिकार नहीं है कि वे उनकी तस्वीर अपने राजनीतिक प्रचार में लगाएं। अभय सिंह ने कहा कि जेजेपी कोई पार्टी नहीं बल्कि इनेलो के गद्दारों का एक गिरोह है। उन्होंने यह भी दावा किया कि चौटाला साहब जाते-जाते भी इन्हीं लोगों को पार्टी का गद्दार कहकर गए थे। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ये लोग ऐसा करते हैं तो वो उनका इलाज करना जानते हैं और उसके लिए उन्होंने तरीका भी सोच लिया है।

HBSE Class 10 Result: हरियाणा बोर्ड 10वीं का धमाका रिजल्ट घोषित! जानिए कौन बना टॉपर
HBSE Class 10 Result: हरियाणा बोर्ड 10वीं का धमाका रिजल्ट घोषित! जानिए कौन बना टॉपर

Haryana News: चौटाला वंश में नई सियासी जंग, किस पार्टी को मिलेगा पोस्टर पर दिग्गज का चेहरा?

राजनीतिक उत्तराधिकारी को लेकर भी विवाद

ओम प्रकाश चौटाला की मृत्यु के बाद इनेलो ने सर्वसम्मति से अभय सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित कर दिया था। यही नहीं चौटाला परिवार और समाज के लोगों ने ‘पगड़ी बांधने’ की रस्म में अभय सिंह को चौटाला साहब का राजनीतिक उत्तराधिकारी भी मान लिया था। उस वक्त समाज के बुजुर्गों ने भरसक प्रयास किए थे कि अभय और अजय सिंह एक बार फिर एक हो जाएं लेकिन अभय ने साफ कह दिया था कि वह अजय सिंह और उनके बेटों दुष्यंत चौटाला व दिग्विजय चौटाला को स्वीकार नहीं करेंगे। अभय का कहना था कि पार्टी में टूट और नुकसान उन्हीं के कारण हुआ है और वे कभी भरोसे के लायक नहीं रहे।

Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने पार किया 90 मीटर का ऐतिहासिक आंकड़ा, हरियाणा का बेटा बना विश्व विजेता
Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने पार किया 90 मीटर का ऐतिहासिक आंकड़ा, हरियाणा का बेटा बना विश्व विजेता

2019 में मिली सत्ता 2024 में हुआ सफाया

अगर INLD में टूट न हुई होती तो आज हरियाणा की सत्ता में INLD होती। 2018 में पार्टी टूटने के बाद अजय सिंह ने JJP बनाई और 2019 के विधानसभा चुनाव में 10 सीटें जीतकर बीजेपी के साथ सरकार बनाई। करीब चार साल तक JJP सत्ता में रही लेकिन 2024 में हुए चुनाव में जेजेपी पूरी तरह से साफ हो गई और सिर्फ INLD के दो विधायक ही जीत पाए। ऐसे में अजय सिंह अब चौटाला साहब की तस्वीर का इस्तेमाल कर अपने राजनीतिक आधार को फिर से मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन इस कोशिश ने दोनों भाइयों के बीच तनाव को और बढ़ा दिया है और राजनीतिक गलियारों में माना जा रहा है कि यह टकराव आगे चलकर हिंसक मोड़ भी ले सकता है।

Back to top button