हरियाणा

Haryana News : करियाणा व्यापारी के घर पर एनआईए की छापेमारी,जानिए कहां और क्यों

सत्य ख़बर,सोनीपत ।
सोनीपत में शुक्रवार सुबह नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए ) की टीम ने दो गांवों के दो घरों पर रेड की। सुबह 4 बजे शुरू हुई छानबीन करीब साढ़े 9 बजे पूरी हुई। जिन दो घरों पर एनआईए की रेड हुई है, उसमें एक मकान गांव के पूर्व सरपंच का है। छापेमारी से ग्रामीणों में भी हड़कंप मचा रहा। दूसरा मकान किराना कारोबारी का है। दोनों घरों के दरवाजे बंद कर सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए थे, ताकि न कोई अंदर जा पाए और न ही बाहर निकल सके।

साढ़े 9 बजे के करीब टीमें वापस रवाना हुईं तो ग्रामीण इन घरों के आगे पहुंच गए। परिजनों से बात कर छापेमारी की जानकारी लेनी चाही, लेकिन किसी परिजन ने एनआईए रेड को लेकर कुछ नहीं बताया। यह मामला बेनामी प्रॉपर्टी और हवाला लेन-देन से जुड़ा बताया जा रहा है।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

सोनीपत जिले के गांव भूर्री व शहजादपुर में शुक्रवार सुबह रेड करने वाली टीमें लखनऊ से आई थीं। गांव शहजादपुर में हिमांशु के घर करीब 4 बजे पहुंची एनआईए की टीम ने करीब 3 घंटे तक छानबीन की गई। उसके परिवार का किराना का कारोबार है। हिमांशु लग्जरी जीवन जी रहा था। उसके खातों में करोड़ों की संपत्ति होने की जानकारी मिली थी। टीम घर में कागजातों की जांच की और हिमांशु के परिजनों से पूछताछ की।

गांव भूर्री में पूर्व सरपंच प्रेम के बेटे योगेश के घर पर एनआईए टीम ने छानबीन की। बड़ी औद्योगिक थाना क्षेत्र में आने वाले गांव भूर्री में योगेश के घर पर एनआईए ने करीब चार घंटे छानबीन की। योगेश गुरुग्राम में काम करता है। टीम को सूचना मिली थी कि उसके पास बेनामी संपत्ति है। इसी की छानबीन के लिए टीम यहां पहुंची थी। इनके घर पर साढ़े 9 बजे तक छानबीन चली। इसमें टीम को क्या मिला, इसकी अभी जानकारी नहीं दी गई है।
सूत्रों से जुड़ी जानकारी के मुताबिक दोनों के घरों से संपत्ति से जुड़े कुछ डॉक्यूमेंट्स मिले हैं। अब इनकी जांच करके टीमें इसका पता लगाएंगी कि संपत्ति वैध है या अवैध। हालांकि हवाला के जरिए भी रुपए के लेन-देन की बात सामने आई है। इसको लेकर टीम ने दोनों के घरों में परिजनों से भी पूछताछ की।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

सूत्रों से ये भी खबर आ रही है कि सोनीपत और आसपास के इलाकों में अलग-अलग गैंग द्वारा व्यापारियों से रंगदारी मांगने के मामले सामने आए हैं। गिरोह के सदस्य अपने परिचितों के खातों में पैसे ट्रांसफर करवाते थे। वहीं हवाला के तौर पर भी खातों में पैसे ट्रांसफर होने की बात सामने आ रही है। फिलहाल इस मामले में औपचारिक बयान का इंतजार किया जा रहा है।

Back to top button