Haryana News: कुख्यात अपराधी राहुल भुरी की गिरफ्तारी! दिल्ली में हुई गोलीबारी के राज़ का खुलासा

Haryana News: स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट (SAUG) ने इतिहास गवाह दीपक गुहाना की हत्या और उसके दोस्त मंदीप पर जानलेवा हमले के मुख्य शूटर राहुल भुरी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने यह अपराध कुख्यात राकेश उर्फ पंपू के साथ मिलकर किया था। पुलिस आरोपी से पूछताछ करेगी।
किसी से मिली जानकारी से पुलिस को मिली मदद
एसीपी राजपाल सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि एयर इंडिया के पायलट प्रीत कमल सिंह ने बहलगढ़ पुलिस स्टेशन में बयान दिया। उन्होंने बताया कि उनका दोस्त कपिल एंतील ने उन्हें एक नंबर दिया था जिस पर फोन करने पर उन्हें दिल्ली के पितंपुरा में दीपक और मंदीप मिले थे। यहां पर गोलीबारी हुई थी।
दीपक की हत्या का कारण क्या था?
राहुल भुरी और उसके साथी ने दीपक गुहाना की हत्या बदले की भावना से की थी। दरअसल दीपक ने राकेश उर्फ पंपू के भाई-राजी विनोद उर्फ ढोला की हत्या कर दी थी। यही कारण था कि राकेश और उसके साथियों ने दीपक की हत्या कर दी ताकि बदला लिया जा सके।
राहुल भुरी का जुड़ाव और जेल की दोस्ती
राहुल भुरी का पहले से ही आपराधिक इतिहास रहा है और उसके खिलाफ सात मामले दर्ज हैं जिसमें हत्या, चोरी, और अवैध हथियारों का मामला शामिल है। राहुल की दोस्ती राकेश उर्फ पंपू से जेल में हुई थी और इसी दोस्ती की वजह से उसने हत्या का अपराध किया।
पुलिस ने अब तक इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
SAUG टीम के इंचार्ज इंस्पेक्टर अजय ढांकर की टीम ने पहले राकेश उर्फ फौजी, अनिल और गौरव को गिरफ्तार किया था। अब मुख्य आरोपी राहुल भुरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस इस मामले में और भी खुलासे की उम्मीद कर रही है।