हरियाणा

Haryana News : गांव की लड़की की अश्लील फोटो कर दी पूरे गांव में वायरल, जानिए फिर क्या हुआ

सत्य खबर, पानीपत ।
पानीपत जिले के एक गांव की रहने वाली युवती की फेक अश्लील फोटो वायरल कर दी गई। ये फोटो युवती के पूरे गांव के लोगों को भेजी गई। जिसकी शिकायत युवती ने पुलिस को दी है। शिकायत में कहा है कि ये फोटो एडिट की गई है। किसी फेक इंस्टाग्राम आईडी से ये फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।

साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में एक युवती ने बताया कि वह समालखा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। उसकी एक फेक निवस्त्र फोटो किसी अनजान लड़के साथ एडिट करके पूरे गांव में फैलाई जा रही है। 17 अगस्त को ये फोटो उसके पड़ोस में रहने वाले भाई ने सबसे पहले से वॉट्सऐप पर भेजी।

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

जिसने कहा कि बहन आपकी फोटो किसी अनजान लड़के के साथ वायरल हो रही है। क्या तुम इस लड़के को जानती हो। जिस पर युवती ने मना कर दिया। कुछ ही समय बाद वह फोटो उसके पूरे गांव में फैल गई। जिससे वह दिमागी रूप से परेशान रहने लगी। उसने इस बाबत एक शिकायत इस साइबर थाने में दी हुई है।

जिसमें उसे एक वाणी सैनी नाम की आईडी के बारे में शिकायत दी है। कुछ समय पहले इसी आईडी पर उसकी असली वीडियो का साउंड हटाकर कोई अश्लील साउंड लगाकर पोस्ट की गई थी। जिसको उसके भाई ने चैट कर डिलीट करवा दिया था। इसके बाद इसी आईडी से उसके भाई को धमकी वाला वीडियो भेजा गया।

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

Back to top button