Haryana News: कलमा विवाद में बुलाई गई पुलिस! घर जाकर कलमा गुनगुनाने लगे बच्चे! परिजनों की नाराजगी से मचा बवाल

Haryana News: पानीपत के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में आठवीं कक्षा के छात्रों को एक मुस्लिम शिक्षिका द्वारा कलमा पढ़ाने का मामला सामने आया है। यह घटना तब सामने आई जब छात्र स्कूल से घर लौटे और घर पर कलमा गुनगुनाने लगे। परिजनों ने जब बच्चों से पूछा तो उन्होंने बताया कि स्कूल में शिक्षिका ने उन्हें यह पढ़ाया है। इसके बाद परिजनों ने आपस में बात की और शनिवार को भारी संख्या में स्कूल पहुंचे। उन्होंने स्कूल प्रशासन से इस पर आपत्ति जताई और शिकायत दर्ज करवाई।
स्कूल प्रशासन ने तुरंत शिक्षिका को हटाया
शिकायत मिलते ही स्कूल प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित शिक्षिका को स्कूल से हटा दिया। इस दौरान हिंदू महासभा के सदस्य भी परिजनों के साथ मौजूद थे। किसी तरह का विवाद न हो इसलिए पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। स्कूल प्रबंधन, परिजनों और शिक्षिका के बीच लंबी बातचीत चली जिसके बाद मामला शांत हो गया और दोनों पक्षों में समझौता हो गया। स्कूल की प्रधानाचार्य इंदु ने कहा कि घटना के लिए हम क्षमा चाहते हैं और बच्चों की भावनाओं को ठेस न पहुंचे इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।
घर पर बच्चों के कलमा गुनगुनाने से हुआ खुलासा
घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है जब सुबह की प्रार्थना सभा के बाद कक्षा 8 के बच्चों को संस्कृत शिक्षिका माही ने एक व्याख्यान दिया। आरोप है कि इसी दौरान उन्होंने बच्चों को कलमा पढ़ाया। जब छात्र घर पहुंचे और कलमा गुनगुनाने लगे तो परिजनों को संदेह हुआ। पूछताछ करने पर बच्चों ने बताया कि स्कूल में उनकी शिक्षिका ने उन्हें यह पढ़ाया है। इसके बाद परिजनों में आक्रोश फैल गया और वे स्कूल पहुंचकर शिकायत करने लगे।
शिक्षिका ने बच्चों के सवाल पर पढ़ाया कलमा
प्रधानाचार्य ने बताया कि शिक्षिका पिछले एक वर्ष से स्कूल में पढ़ा रही थीं और उन्हें माही नाम से जाना जाता है। उनका असली नाम स्कूल के रजिस्टर में दर्ज है लेकिन चूंकि नाम थोड़ा कठिन था इसलिए निकनेम माही से पुकारा जाता था। प्रधानाचार्य के अनुसार जब शिक्षिका से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बच्चे उनसे पूछ रहे थे कि मुसलमान धर्म में किस प्रकार पूजा की जाती है जैसे हिंदू धर्म में होती है। इसी पर उन्होंने कलमा सुनाया। उन्होंने अपनी गलती मानी और माफी भी मांगी। स्कूल प्रशासन ने कहा कि भविष्य में इस तरह की किसी भी घटना से बचने के लिए विशेष सतर्कता बरती जाएगी।