हरियाणा

Haryana News : मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बदमाश को दबोचा

सत्य खबर, फरीदाबाद ।

फरीदाबाद में पुलिस की एक बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई। इसमें पुलिस ने बदमाश को दबोच लिया है। क्रॉस फायरिंग के दौरान आरोपी के पैर पर गोली लगी है। उसका उपचार फरीदाबाद के अस्पताल में चल रहा है।

बदमाश का नाम विपिन है। वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि आरोपी अंतरराज्यीय लूट और चोरी के गिरोह का सदस्य है। वह जेल में था और पिछले महीने ही जमानत पर बाहर आया है। उस पर 12 मामले फरीदाबाद में और एक मामला गुरुग्राम में पहले से ही दर्ज हैं।

 

पुलिस के अनुसार, 4 दिसंबर (बुधवार) की रात को फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 की टीम गश्त पर थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि अंतरराज्यीय लूट व चोरी के गिरोह का एक सदस्य विपिन चंदीला चौक पर आएगा।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

विपिन अपनी गैंग के साथ फरीदाबाद में लगातार आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा है। इसलिए, गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम चंदीला चौक पर पहुंची। टीम का नेतृत्व क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 के प्रभारी SI महेंद्र सिंह कर रहे थे। उनके साथ हेड कॉन्स्टेबल संदीप, सिपाही हरकेश, सिकंदर, संजय और ड्राइवर नवनीत थे।

 

इसी दौरान आरोपी विपिन XUV 500 गाड़ी में सवार होकर आया। उसने जैसे ही पुलिस टीम को देखा तो अपनी गाड़ी भाग ली। क्राइम ब्रांच की टीम ने उसका पीछा किया। कुछ दूरी पर जाकर आरोपी ने अपनी गाड़ी रोकी और गाड़ी से उतरकर पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा।

 

इस पर जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने भी गोलियां चलाईं। इसमें एक गोली आरोपी के पैर पर जाकर लगी। गोली लगते ही पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया और इलाज के लिए BK अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपी विपिन बिहार के गांव राज सिनोरासा का रहने वाला है। इस समय वह फरीदाबाद के बीपीटीपी सेक्टर-77 की KLJ सोसाइटी में रह रहा था।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

 

पुलिस ने विपिन पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायर करने की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत थाना BPTP में मामला दर्ज किया है।

 

पूछताछ में पता चला है कि जमानत से आने के बाद आरोपी ने अपनी गैंग के साथ मिलकर फरीदाबाद में 7, नोएडा में 2 और गुरुग्राम में 1, कुल 10 चोरियां की हैं। 3 दिसंबर की रात को NIT क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक की दुकानों में अपनी गैंग के साथ की गई चोरी को भी उसने कबूल किया गया है।

Back to top button