Haryana News: पुलिस ने शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर की कार्रवाई, 7 को भेजा जेल
सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज: गुरुग्राम की थाना पालम विहार पुलिस टीम ने गस्त के दौरान 8-10 लड़के को जो रेजांगला रोड से सैक्टर-22 की तरफ जाने वाली सड़क को गमलों से रोड ब्लॉक करके सड़क पर शराब पी रहे थे

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज: गुरुग्राम की थाना पालम विहार पुलिस टीम ने गस्त के दौरान 8-10 लड़के को जो रेजांगला रोड से सैक्टर-22 की तरफ जाने वाली सड़क को गमलों से रोड ब्लॉक करके सड़क पर शराब पी रहे थे, जिनको पुलिस टीम द्वारा सड़क ब्लॉक ना करने और सड़क को खाली करके चले जाने के लिए हिदायत दी गई
परन्तु कुछ देर बाद दोबारा उसी सड़क पर वही लड़के आपस में हाथापाई, लड़ाई-झगड़ा करते हुए बीच सड़क पर शराब पीकर हुड़दंग करते हुए मिले, जिनको पुलिस ने पकड़ लिया जिनकी पहचान जिनकी 1. अर्जुन निवासी बावल जिला रेवाड़ी 2. अंकित निवासी बोउजी जिला मैनपुरी (उत्तर-प्रदेश) 3. सचिन निवासी गांव शाहपुर, अमरोहा (उत्तर-प्रदेश) 4. कृष्ण निवासी कार्टरपुरी, गुरुग्राम 5. रवि कुमार निवासी गांव गढ़ी मर्सुवा जिला एटा (उत्तर-प्रदेश) 6. राहुल निवासी गांव रामीचापुरा जिला बरेली (उत्तर-प्रदेश) व 7. सीताराम निवासी गांव कुनार जिला बदायूं (उत्तर-प्रदेश)*के रूप में हुई।
पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ सरेआम शराब का सेवक करके सड़क को ब्लॉक करने, हुड़दंग, हाथापाई व लड़ाई-झगड़ा करने पर इनके खिलाफ पुलिस थाना पालम विहार में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। न्यायालय में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया।