हरियाणा

Haryana News : निकाय चुनाव की तैयारी ईवीएम की बैटरियां बदलने का कार्य शुरू

सत्य ख़बर, चण्डीगढ़ ।
हरियाणा में निकाय चुनाव से पहले वोटिंग के लिए आई ईवीएम की बैटरियां बदली जा रही हैं। प्रदेश के 8 नगर निगमों के अलावा नगर परिषद और नगर पालिकाओं में भी फरवरी में चुनाव होने वाले हैं। उससे पहले ईवीएम से जुड़ी टेक्निकल टीम पूरे प्रदेश में इन ईवीएम की बैटरियां बदल रही है।

विधानसभा चुनाव में ईवीएम की बैटरी बड़ा मुद्दा रही। कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि जिन ईवीएम की बैटरी 99% थी, उनमें भाजपा जीती। पूरे दिन यूज के बाद भी बैटरी 99% कैसे रह सकती है? हालांकि, आयोग ने बाद में इसे लेकर स्पष्टीकरण भी दिया था। प्रदेश के 8 नगर निगमों फरीदाबाद, गुरुग्राम, रोहतक, हिसार, पानीपत, करनाल, मानेसर और यमुनानगर में पार्षद और मेयर के चुनाव होने हैं। इसके अलावा सोनीपत और अंबाला में मेयर का चुनाव होना है। इसके लिए यह ईवीएम आई हैं। चुनाव से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक यह ईवीएम पंचायत चुनाव में इस्तेमाल की गईं थी। तब उनकी बैटरियां लगभग खत्म हो गईं थी।

Haryana: सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट, अब आयोग के सामने कटघरे में होंगे प्रोफेसर अली खान
Haryana: सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट, अब आयोग के सामने कटघरे में होंगे प्रोफेसर अली खान

हिसार नगर निगम की बात करें तो हैदराबाद से चुनाव आयोग की तरफ से 10 इंजीनियरों की टीम भेजी गई है। यह टीम 3 टेक्निकल कर्मचारियों को ईवीएम चलाने का प्रशिक्षण देगी और ये 3 कर्मचारी आगे जिले में कर्मचारियों को प्रशिक्षण देंगे। नगर निगम में आई टेक्निकल टीम 8 दिन तक फर्स्ट लेवल चेकिंग करेगी। निगम इंजीनियरों के अनुसार इसके बाद द्वितीय लेवल चेकिंग शुरू की जाएगी। ईवीएम का पुराना डेटा डिलीट किया जाएगा। उनके बटन काम कर रहे हैं या नहीं, यह भी चेक किया जाएगा। इसके अलावा टीम यह भी जांच कर रही है कि किसी ईवीएम का बटन खराब या दूसरी कोई तकनीकी समस्या तो नहीं है। इसके बाद अधिकारियों के साइन करवाकर उनकी मौजूदगी में मशीनों को सील कर दिया जाएगा।

निर्वाचन आयोग की ओर से हिसार के पंचायत भवन क्षेत्र में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी के अंतर्गत रखी ईवीएम को अलग-अलग स्थानों पर भेजा गया है। हिसार में रखी ईवीएम को निगम चुनावों के लिए प्रदेश के ओर भी जिलों में भेजा गया था।

Haryana में ड्रोन उड़ाना हुआ बैन! 25 मई तक क्यों लागू हुआ ये अचानक फैसला?
Haryana में ड्रोन उड़ाना हुआ बैन! 25 मई तक क्यों लागू हुआ ये अचानक फैसला?

पंचायत भवन से हिसार नगर निगम में 1500 ईवीएम (कंट्रोल यूनिट और बैलट यूनिट) लाई गई थी। जिनकी अब फर्स्ट लेवल चेकिंग हो रही है। इनके अलावा हिसार से अंबाला में 400 ईवीएम, सोनीपत में 450 ईवीएम और गुरुग्राम में केवल 300 बैलट यूनिट भेजे गई थी। इसके अलावा फरीदाबाद से झज्जर, पलवल में ईवीएम भेजी गई है।

Back to top button