हरियाणा

Haryana News : धान की आवाजाही आई बढ़ने से सड़कों पर जाम, वाहन चालक हुए बेहद परेशान।

सत्य खबर,गोहाना।

जींद रोड स्थित अनाज मंडी गोहाना में अब तक 55 फ़ीसदी से अधिक धान का आयात चुका है इन दिनों मंडियो में धान की आयात बड़ी हुई है।
हर रोज करीबन 65 से 70000 क्विंटल धान की आयत हो रही है ऐसे में जींद रोड वह मंडी के बाईपास रोड पर ट्रैक्टर ट्रालियों की रात से ही लाइन लग जाती है और पूरा रोड जाम हो जाता है जिससे आने जाने वाले वाहन चालकों को अनेको मुसीबतो का सामना करना पड़ रहा है
मंडी की व्यवस्था बनाए रखने के लिए मार्केट सचिव सुरेश ने रोड मैप तैयार करते हुए ट्रैक्टर ट्रालियों को रोड के एक तरफ लाइन बनवाने का आह्वान किया है। साथ ही व्यवस्था बनाए के रखने के लिए पुलिस प्रशासन की भी मदद मांगी है।
गोहाना नहीं हम अनाज मंडी में सुबह 6:00 बजे से गेट पास मिलने शुरू हो जाते हैं और दोपहर 3:00 बजे तक गेट पास जारी किए जाते हैं इसके बाद धान की फसल को उठाने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है
ऐसे में किसान सुबह जल्दी गेट पास लेने के प्रयास में रहते हैं और रात को ही फसल लेकर मंडी में गेट के पास के लिए पहुंच जाते हैं और हालात ऐसे बन जाते हैं कि रोड से दोपहर तक जींद रोड नई अनाज मंडी से रेलवे पुल तक खंदरई मोड तक जाम लग जाता है
वही बायपास रोड पर भी 500 मीटर से अधिक लंबा जान लगा रहता है हालांकि मंडी सचिव की मांग पर पुलिस की तरफ से हर चौक पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं ताकि शहर में व्यवस्था बनी रहे जाम की स्थिति पैदा ना हो।

Back to top button