हरियाणा

Haryana News : शव लेकर जा रहे एम्बुलेंस चालक का ही हो गया अपहरण,जानिए पूरा मामला

सत्य ख़बर, सोनीपत ।

सोनीपत में कार ने कटरा जम्मू से डेड बॉडी लेकर जा रही एंबुलेंस को पीछे से टक्कर मार दी। कार में पांच युवक सवार थे। उन्होंने एंबुलेंस ड्राइवर व उसके साथ मारपीट की और ड्राइवर को कार में डाल कर ले गए। इस दौरान दोनों से उनके मोबाइल फोन व रुपए भी छीन लिए। पुलिस ने थाना राई में केस दर्ज कर छानबीन श

राई थाना में दी शिकायत में एक युवक विकास ने बताया कि वह गांव नई बस्ती लोधी सराय संभल यूपी का रहने वाला है। वह एक प्राइवेट एम्बुलेंस पर ड्राइवर है। उसने बताया कि वह हिमांशु मिश्रा, निवासी बदायु यूपी, नीरज निवासी संभल, अंकुर शर्मा निवासी बदायु के साथ उसके भाई राहुल शर्मा कि मृत्यु होने पर डेड बॉडी लेने के लिए 4 जनवरी को जम्मू कटरा गए थे। वे बीती रात तो डेड बॉडी लेकर सोनीपत क्षेत्र में पहुंचे थे। एम्बुलेंस को नीरज चला रहा था।

Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!
Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!

उसने बताया कि वह एम्बुलेंस में कंडक्टर साइड में बैठा था। बाकी व्यक्ति एम्बुलेंस में पीछे डेड बॉडी के पास बैठे थे। 8 बजे वे राई में जीटी रोड पर केएमपी मोड़ के पास पहुंचे तो पीछे से एक सेंटरों कार ने उनकी एम्बुलेंस को टक्कर मारी।वह व नीरज एम्बुलेंस रोक कर नीचे उतरे और अपनी एम्बुलेंस को देखने लगे। उन्होंने देखा कि टक्कर मारने वाली कार में 4-5 युवक नीचे उतरे और दोनों को पीटने लगे। उन्होंने नीरज को धक्का देकर विकास को अपनी कार में डाल लिया।

उसने बताया कि युवकों ने नीरज का मोबाइल फोन व 1500 रुपए छीन लिए। फिर वे उसे अपनी कार में डाल कर सिंधु बॉर्डर की तरफ ले गए। कार में ही उसको बुरी तरह से पीटा। उससे मोबाइल फोन व 600 रुपए भी छीन लिए। उसकी कुछ वीडियो भी बनाई। सिंघु बॉर्डर से उन्होंने कार में CNG डलवाई और फिर उसे कुंडली के पास कार से उतार दिया। उसे जान से मारने की धमकी दी। फिर वह ऑटो में बैठकर KMP मोड़ पर खड़ी अपनी एम्बुलेंस के पास आया।

इस बीच उसके साथियों ने डायल 112 पर कॉल करके घटना की जानकारी पुलिस को दे दी थी। पुलिस भी मौके पर पहुंची हुई थी। उसने सारी बात पुलिस को बताई और कार सवार पांचों युवकों के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया।

Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?
Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?

थाना राई के SI अमरदीप सिंह के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि KMP पुल के जीटी रोड पर एंबुलेंस वाले से मार पीट करके मोबाइल फोन छीना गया है। वह साथी कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचा तो वहां पर विकास मिला और उसने वारदात को लेकर पुलिस को लिखित शिकायत दी। पुलिस ने छानबीन के बाद केस दर्ज कर बॉर्डर व आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।

Back to top button