हरियाणा

Haryana News : पति ही बन गया पत्नी की जान का दुश्मन,जानिए किस वजह से

सत्य ख़बर, रोहतक ।
रोहतक जिले में एक महिला के साथ उसके पति द्वारा बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना उस समय हुई जब महिला अपने पति को खाना देने गई थी। इसी दौरान पति ने गाली-गलौज की, और मारपीट करते हुए तार से गला घोटने का प्रयास किया। इसमें घायल महिला को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है। वहीं मामले की शिकायत पुलिस को दे दी गई है।

गांव इस्माईला 11बी निवासी सुरेखा ने सांपला पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी करीब 14 वर्ष पहले नरेंद्र के साथ हुई थी। वहीं उसे दो बच्चे (बड़ी लड़की और छोटा लड़का) हैं। 15 दिसंबर को उसके पति जान से मारने की नीयत से ही घर आए थे और इसकी पहले से प्लानिंग थी।

घर आते ही पहले बेटी को थप्पड़ मारा और इसके बाद चौबारे में चले गए। सुरेखा ने कहा कि जब वह अपने पति नरेंद्र को खाना देने गई, तो उन्होंने खाना खाने से मना करते हुए गाली-गलौज की। वहीं थाली फेंककर मारपीट करने लगे। सुरेखा ने आरोप लगाया कि उसके पति ने मारपीट करने के दौरान तार से गला घोंटकर हत्या करने का प्रयास भी किया।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

सुरेखा ने कहा कि उसने बचने के लिए जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। उसकी आवाज सुनकर उनके पड़ोस की एक महिला और उसका देवर चौबारे में पहुंचे, जिन्होंने उसे बचाया। उसके पति ने परिवार वालों को भी जान से मारने की धमकी दी। वहीं इसके बाद घटना की सूचना अपने परिवार वालों को दी।

सुरेखा के पिता गांव बहु अकबरपुर निवासी चांद सिंह ने बताया कि फोन आने के बाद उन्होंने वीडियो कॉल पर बेटी की हालत देखी। जिसके बाद डायल 112 पर कॉल की। पुलिस ने घर पहुंचकर उसकी बेटी को संभाला और बचाया। वहीं इसके बाद उन्होंने अपने बेटी को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है।

सुरेखा ने आरोप लगाया कि उसके पति पहले भी कई बार जानलेवा हमला कर चुके है। 14 साल की शादी में 4 बार जान से मारने का प्रयास किया। उसके पति अपनी मां और बहनों के बहकावे में आकर इस तरह की वारदात करते हैं। कई सालों से उसे परेशान कर रहे हैं।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

महिला के पिता चांद सिंह ने कहा कि पुलिस ने भी कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं की। बड़ी मुश्किल से घायल के बयान दर्ज किए गए हैं। इधर, सांपला थाना पुलिस ने बयान के आधार पर सुरेखा के पति नरेंद्र के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

Back to top button