हरियाणा

Haryana News: हरियाणा में बढ़ते कोरोना केसों से मचा हड़कंप सरकार ने जारी की सख्त एडवाइजरी!

Haryana News: हरियाणा में कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। सरकार ने ताजा हालात को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। सरकार का कहना है कि सभी अस्पतालों में फ्लू कॉर्नर बनाए जाएं और मरीजों के लिए बेड, आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन, एंटीबायोटिक्स और जरूरी दवाइयां उपलब्ध रखी जाएं। इससे अगर अचानक मरीजों की संख्या बढ़ती है तो स्वास्थ्य सेवाएं पहले से तैयार रहेंगी।

जरूरी सामान की उपलब्धता पर जोर

सरकार ने साफ किया है कि अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट यानी PPE, एन-95 मास्क, टेस्टिंग के लिए रिएजेंट किट्स, VTM जैसी चीजें पहले से मौजूद होनी चाहिए। इसके अलावा इमरजेंसी और ओपीडी में आने वाले मरीजों और डॉक्टरों के लिए मास्क पहनने जैसे इन्फेक्शन प्रिवेंशन और कंट्रोल (IPC) प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन होना चाहिए। सरकार ने कहा कि इन नियमों को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाना जरूरी है ताकि हर कोई अपनी सुरक्षा के प्रति सजग रहे।

Haryana Covid: सांस की तकलीफ ने छीनी जान, कोरोना पॉजिटिव मरीज को नहीं बचा सके डॉक्टर
Haryana Covid: सांस की तकलीफ ने छीनी जान, कोरोना पॉजिटिव मरीज को नहीं बचा सके डॉक्टर

Haryana News: हरियाणा में बढ़ते कोरोना केसों से मचा हड़कंप सरकार ने जारी की सख्त एडवाइजरी!

होम आइसोलेशन मरीजों पर रखी जाएगी नजर

सरकार ने यह भी कहा कि बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं, बच्चे, कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग या अन्य बीमारियों से जूझ रहे मरीज जो होम आइसोलेशन में हैं, उन पर खास नजर रखी जाए। इसके लिए जरूरी है कि स्वास्थ्य विभाग उनकी लगातार मॉनिटरिंग करे ताकि उनकी तबीयत बिगड़ने पर तुरंत मदद पहुंचाई जा सके। सरकार ने भारतीय मेडिकल एसोसिएशन के साथ इस बारे में तैयारी को लेकर बैठक करने के निर्देश दिए हैं ताकि आगे की रणनीति मजबूत हो सके।

Kaithal News: कैथल में नौकरी के नाम पर ठगी! पुलिस ने दूसरे आरोपी हितेश को धर दबोचा
Kaithal News: कैथल में नौकरी के नाम पर ठगी! पुलिस ने दूसरे आरोपी हितेश को धर दबोचा

राज्य में अब तक 16 सक्रिय मरीज

मंगलवार को राज्य में कोरोना के 3 नए मामले सामने आए। इनमें से एक मामला फरीदाबाद में पाया गया जबकि दो नए केस गुरुग्राम से मिले हैं। इसके साथ ही हरियाणा में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 16 हो गई है। हालांकि यह संख्या बड़ी नहीं है लेकिन सरकार कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहती। इसलिए अभी से तैयारी करने और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। सरकार ने कहा कि अगर लोग लापरवाही करेंगे तो हालात खराब हो सकते हैं इसलिए सभी को सतर्क रहना चाहिए।

Back to top button