हरियाणा

Haryana News : पूर्व एमएलए नीरज शर्मा को नववर्ष की बधाई देने वालों का लगा रहा तांता

फरीदाबाद 

नववर्ष के अवसर पर पूर्व विधायक नीरज शर्मा के कार्यालय पर हर वर्ष की भांति मिलने-जुलने व शुभकामनाएं देने वाले क्षेत्रवासियों का तांता लगा रहा। कार्यालय पर सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटने लगी। जिसका सिलसिला पूरे दिनभर चलता रहा। अपने नेता को शुभकामनाएं देने आए लोगों ने एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाकर नववर्ष मनाया।

Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान
Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान

पूर्व विधायक नीरज शर्मा ने नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता का प्यार और आशीर्वाद ही मुझे जनता के हकों की आवाज बुलंद करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह उनके पिता स्वर्गीय पंडित शिवचरण लाल शर्मा ने लोगों की सेवा की और एन आई टी 86 के लोगों के लिए जीवन भर संघर्ष करते हुए क्षेत्र में विकास कार्य करवाए उसी तरह मैं भी लोगों के लिए कार्य करता रहुंगा। वर्तमान सरकार को 100 दिन का समय दिया है यदि जनता की समस्या का समाधान नहीं किया तो वह सड़को पर उतरने से गुरेज नहीं करेंगे ।

इस मौके पर वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा ने क्षेत्र की जनता को नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि 1990 से हमारे निवास पर इसी तरह नव वर्ष पर लोग आते हैं । इस मौके पर स्वर्गीय पंडित शिवचरण लाल शर्मा की स्मृति में आरती संग्रह की किताब का विमोचन किया गया ।
इस मौके पर मुनेश शर्मा , पूर्व पार्षद दया शंकर गिरी , कमल शर्मा , उस्मान प्रधान, हरवीर मावी, विरेन्द्र डागर, ललित अधाना, अंकित, जतीन , जावेद , हरजिंदर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, इन्द्रजीत सिंह, अजय सिंह, कुलवंत सिंह, कृपाल सिंह, रंजोत सिंह उर्फ सन्नी, आजाद सिंह, निर्मल सिंह, श्याम सिंह, करनैल सिंह, हरदीप सिंह, जख्तार सिंह, बहादुर सिंह, मुख्तियार सिंह, रंजीत, दिनेश, मोनू, राजेश चौधरी, कुलदीप चौधरी, केपी सिंह, संदीप, हरजिंदर, प्रकाश, शनि, हरिराम, कृपाल सिंह, प्रेम सिह नैन, नन्दलाल नैन,रामपाल नैन, यादराम नैन, कैलाश पाल, धर्म सिंह नैन,भारत भूषण,डालचंद, गिर्राज, महेन्द्र, दीपक शर्मा , राजे पंडित, राजपाल दहिया,प्रेम त्यागी,शिव प्रसाद, सोनू पंडित, मोनू सैफी, राधे त्यागी, दीपक पंडित, सुमित, सोनू सैफी, चेतन, प्रियांशु, मोनू , विवेक तंवर, रमेश भारद्वाज, बिजेन्द्र डागर, सतबीर भारद्वाज, धर्म सिंह , महेन्द्र सिंह मुनीश बघेल, गिर्राज पंडित , सुरेश पंडित, विनोद पंडित, भारत भूषण, मास्टर त्रिलोक, आरसी शर्मा, नन्द राम मास्टर, भगवतजी, शमशेर सिंह रावत, सतपाल राणा, हरजिंदर सिंह, विपिन गुप्ता, जेपी गौतम, हरबीर, सुरेंद्र शर्मा, रतन पाल चौहान , वरिष्ठ अधिवक्ता कन्हैयालाल वशिष्ठ, केशव दत्त गौड़, ललित शर्मा, राजवीर, होशियार, नरेश, सुभाष, प्रताप, दामोदर शर्मा, शिव दत्त, मोहर पाल, रमेश पांडेय, समय सिंह, हरपाल चौधरी, चौधरी गजेंद्र, रमेश चौधरी, अशोक शर्मा, विकाश शर्मा, योगेश, रामबीर मास्टर, जवाहर लाल, महेश शर्मा सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!
Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!

Back to top button