हरियाणा

Haryana News : हरियाणा के इस छोरे ने गाढ़ा बालीवुड़ में लठ्ठ

सत्य खबर, पानीपत ।

Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध
Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध

हरियाणा के 19 साल के लडक़े वंश पानू ने बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया है। वंश ने अजय देवगन की मल्टीस्टारर फिल्म सिंघम अगेन में लक्ष्मण का रोल प्ले किया है। वंश पानीपत के लतीफ गार्डन इलाके के रहने वाले हैं और प्रोफेशनल तैराक भी हैं। वंश 2016 में 50 और 100 मीटर स्ट्रोक में हरियाणा के सर्वश्रेष्ठ तैराक रहे हैं। डेब्यूटेंट वंश पानू से डायरेक्टर रोहित शेट्टी की टीम ने सोशल मीडिया पर संपर्क किया था।
फिल्म में अर्जुन कपूर विलेन का रोल करते नजर आ रहे हैं। वहीं दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ , अक्षय कुमार और रणवीर सिंह कॉप यूनिवर्स में नजर आ रहे हैं जबकि चुलबुल पांडे यानी सलमान खान का कैमियो भी देखने को मिल रहा है। जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय वंश चंडीगढ़ से बीए की पढ़ाई कर रहा है। वह एक अच्छा तैराक भी है। वह जूनियर तैराकी रिकॉर्ड होल्डर भी है। सुबह तैराकी और शाम को जिम जाने की आदत ने उसे बॉलीवुड में ला खड़ा किया।
वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर दोनों तरह के वीडियो शेयर करता है। यहीं पर करीब 10 महीने पहले कंपनियों ने विज्ञापन शूट के लिए उससे संपर्क किया था। सबसे पहले उसे पोस्टर शूट के लिए विज्ञापन मिला था। इसके बाद करीब 5 महीने पहले रोहित शेट्टी की टीम ने उससे संपर्क किया। वह 2 महीने पहले मुंबई गया था। जहां उसे फिल्म में सीधा रोल मिल गया। वह फिल्म में लक्ष्मण का रोल निभा रहा है जबकि फिल्म में राम का रोल निभा रहे शुभम शर्मा चंडीगढ़ के रहने वाले हैं।

Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी
Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी

Back to top button