राष्‍ट्रीय

Haryana News : गेस्ट हाऊस के एक कमरे से मिले दो शव

सत्य ख़बर, रेवाड़ी ।

रेवाड़ी के एक गेस्ट हाउस में 2 लोगों की मौत हो गई है। आज सुबह कमरे से उनके शव बरामद हुए। गेस्ट हाउस के मालिक का कहना है कि ये लोग हैदराबाद से यहां आए थे और किराया देकर रह रहे थे।

वहीं, पुलिस का कहना है कि दोनों की मौत फास्ट फूड खाने से हुई है। इनके शवों को रेवाड़ी के सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। दोनों के परिजनों को उनकी मौत की सूचना दे दी गई है। धारूहेड़ा थाना सेक्टर-6 में मामला दर्ज किया गया है।

थाने में तैनात जांचकर्ता रविकांत ने जानकारी दी है कि घटना धारूहेड़ा शहर स्थित रॉयल गेस्ट हाउस की है। मृतकों की पहचान 37 वर्षीय कदारू किशन और 47 वर्षीय चेन्नी सिंम्हा के रूप में हुई। ये दोनों आंध्र प्रदेश के बिच पल्ली के रहने वाले थे।

Supreme Court: जब महिला राफेल उड़ा सकती है तो JAG में क्यों नहीं? Supreme Court का कड़ा सवाल
Supreme Court: जब महिला राफेल उड़ा सकती है तो JAG में क्यों नहीं? Supreme Court का कड़ा सवाल

पुलिस ने बताया कि दोनों लोग 22 दिसंबर को हैदराबाद से राजस्थान के भिवाड़ी स्थित एक कंपनी में विजिट पर आए थे। इसके बाद उन्होंने भिवाड़ी से सटे रेवाड़ी के धारूखेड़ा के गेस्ट हाउस में कमरा लिया।

गेस्ट हाउस के मैनेजर संदीप कुमार ने पूछताछ में बताया है कि ये दोनों रोजाना सुबह भिवाड़ी जाते थे। रात को वापस गेस्ट हाउस में आराम करते थे। बीते मंगलवार को भी ये दोनों अपने टाइम से आ गए और कमरे में चले गए, लेकिन आज बुधवार सुबह इन्होंने दरवाजा नहीं खोला।

पुलिस के अनुसार, मैनेजर संदीप का कहना है कि दोनों एक ही रूम में ठहरे थे। उन्होंने काफी देर तक रूम का दरवाजा खटखटाया, लेकिन किसी ने कोई आवाज नहीं दी। जबकि, अंदर फोन लगातार बज रहा था। इसके बाद शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दे दी।

जांच अधिकारी ने बताया है कि सूचना मिलने पर वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। उन्होंने भी दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद खिड़की तोड़कर पुलिस अंदर कमरे में दाखिल हुई तो वहां दोनों के शव पड़े थे।

Rajnath Singh का भारत-पाक सीमा दौरा! क्या सुरक्षा व्यवस्था में आएगा बड़ा बदलाव?
Rajnath Singh का भारत-पाक सीमा दौरा! क्या सुरक्षा व्यवस्था में आएगा बड़ा बदलाव?

एक व्यक्ति का शव बेड पर था तो दूसरे का जमीन पर ही पड़ा था। दोनों ने जूते भी पहने हुए थे। मौके की छानबीन की गई तो बैग पर रखे 2 संतरे मिल हैं। इसके अलावा एक शराब की और एक पानी की बोतल कमरे से बरामद हुई है। इन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। FSL टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।

जांच अधिकारी का कहना है कि इनके पास से अन्य कोई नशीली दवाई या सामान नहीं मिला है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इनकी मौत फास्ट फूड खाने से हुई है। असल कारणों का पता लगाने के लिए शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। इनके परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।

Back to top button