हरियाणा

Haryana News : सर्दी में अंगीठी जलाने की कीमत दो गार्ड को जान देकर चुकानी पड़ी,जानिए पूरा मामला

सत्य ख़बर, फरीदाबाद ।
फरीदाबाद की एक कंपनी में दम घुटने से 2 सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई। वे ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाकर सो गए थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया।

मरने वालों की पहचान में गार्ड संजय और राजेंद्र के रूप में हुई है। मृतकों के परिजनों ने कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनके मुताबिक गार्ड रूम में वैंटिलेशन के लिए दरवाजा नहीं था।

उचित मुआवजा देने के साथ ही मामले की जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि कंपनी अधिकारी ने धमकाते हुए उन्हें फोन भी किया था। उन्हें वहां की सीसीटीवी फुटेज दिखाई जाएं।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

संजय कुमार 51 साल के थे बिहार के दरभंगा जिले के रहने वाले थे। उनके दो बेटे और एक बेटी है। मृतक संजय फिलहाल सेक्टर 55 में प्रतापगढ़ इलाके में रह रहा था। दूसरा मृतक राजेंद्र, जो 48 साल का था, फरीदाबाद के सेक्टर 25 में गली नंबर 10 में रहता था और उसकी कंपनी भी उसी गली में थी। मृतक मूल रूप से उत्तर प्रदेश के महोबा जिले का रहने वाला था और उसकी पांच बेटियां थीं।

मृतक संजय की पत्नी वंदना ने बताया कि उनके पति कल शाम 7:10 बजे ड्यूटी के लिए निकले थे और 8:03 बजे एक कंपनी अधिकारी का फोन आया। जिसने उन्हें धमकाते हुए कहा कि आपके पति ड्यूटी पर नहीं पहुंचे हैं और ड्यूटी का समय खत्म हो रहा है, तो उन्होंने कहा कि उनके पति 7:10 बजे घर से निकले थे।

मौसम खराब है और सड़कें खराब होने के कारण शायद वह देर से पहुंचे होंगे, लेकिन सुबह उन्होंने फोन करके बताया कि आपके पति की मौत हो गई है। कंपनी में लगे सीसीटीवी फुटेज देखने की मांग कर रहे हैं।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

जांच अधिकारी लाल चंद ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है। दोनों गार्ड रूम में अंगीठी जलाकर सो गए थे, जिससे आग से निकली जहरीली गैस के कारण दोनों का दम घुट गया और दोनों की सोते हुए ही मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मौत का असली कारण क्या था। वहीं मरने वालों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

Back to top button