राष्‍ट्रीय

Haryana News : सीएम नायब सैनी के कार्यक्रम में कुर्सी पर बैठने को लेकर पार्टी के दो नेता नाराज, सीएम के आते ही खिसके

सत्य खबर, कैथल ।

सीएम नायब सैनी गुरुवार को कैथल जिले के पूंडरी स्थित नई अनाज मंडी में जनसभा करने पहुंचे हैं। सीएम के आने से पहले पूर्व विधायक लीलाराम गुर्जर और हैफेड के पूर्व चेयरमैन कैलाश भगत कार्यक्रम छोड़ चले गए। वह मंच में अगली पंक्ति पर कुर्सी न लगने से नाराज हुए। हालांकि दोनों नेता कुछ देर तक मंच में पिछली पंक्ति पर बैठे लेकिन बाद में वहां से निकल गए।

बता दें कि लीलाराम गुर्जर और कैलाश भगत, दोनों ही कैथल जिले में भाजपा के प्रमुख नेता हैं। दोनों सीएम के साथ अगली पंक्ति में बैठने के लिए कुर्सी चाहते थे। उन्होंने आगे न बिठाने को अपना अपमान करार दिया। जब सीएम सैनी से भाजपा के दो नेताओं के कार्यक्रम छोड़कर जाने के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और फिर सोनिया गांधी के रहते कांग्रेस में डॉ. अंबेडकर का सबसे ज्यादा अपमान हुआ। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को यह भी नहीं मालूम है कि संविधान की किताब में क्या लिखा हुआ है।

India Pakistan War: पाकिस्तान के बठिंडा एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा झूठा साबित! PIB ने खोली सच्चाई
India Pakistan War: पाकिस्तान के बठिंडा एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा झूठा साबित! PIB ने खोली सच्चाई

वह उस पवित्र किताब को अपमानित करने का काम करते हैं। कांग्रेस ने हमेशा अंबेडकर द्वारा लिखे गए संविधान को अपमानित किया है इसलिए उनको कोई अधिकार नहीं है कि वह संविधान पर कोई एक शब्द कहें।

सीएम ने आगे कहा कि कांग्रेस के पास ना कोई नीति है और ना नीयत। उनके पास कोई ऐसा नेता नहीं है, जो कांग्रेस को दिशा दे सके। वह झूठ का सहारा लेकर लोगों को बरगलाने का काम करते हैं। कांग्रेस के नेता अगर ऐसे ही झूठ का सहारा लेकर चलते रहे तो 2029 में कांग्रेस पार्टी पूर्ण रूप से समाप्त हो जाएगी। इनका कोई नाम लेने वाला नहीं बचेगा।

लोगों को संबोधत करते हुए सीएम ने कहा कि पूंडरी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए दिए 5 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा यहां के सरकारी स्कूलों का 5 करोड रुपए से नवीनीकरण किया जाएगा। गांव फतेहपुर और बदनारा में हेल्थ सेंटर बनाए जाएंगे।

मंडी बोर्ड की सड़कों के मरम्मत को लेकर 5 करोड रुपए दिए जाएंगे। वहीं लोक निर्माण विभाग की नई सड़कों के लिए 10 करोड़ रुपए ग्रांट दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि कैथल-करनाल पूंडरी बाइपास बनाने के लिए फिजिबिलिटी कराई जाएगी। इसकी रिपोर्ट आने के बाद इसे बनाने पर फैसला लिया जाएगा।

India Pakistan War: सीमा पर तबाही! गोलियों की बारिश में बुझीं पांच ज़िंदगियां गोलाबारी ने छीनी अफसर की जिंदगी
India Pakistan War: सीमा पर तबाही! गोलियों की बारिश में बुझीं पांच ज़िंदगियां गोलाबारी ने छीनी अफसर की जिंदगी

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी गुरुवार दोपहर बाद हेलिकॉप्टर से पूंडरी पहुंचे। उनके लिए गुरुकुल पूंडरी में हेलीपैड बनाया गया था। प्रशासन के अधिकारियों व भाजपा नेताओं ने उनका हेलीपैड पर स्वागत किया। इसके बाद सीएम अनाज मंडी में आयोजित सभा में पहुंचे।

इससे पहले उन्होंने पूंडरी में 14.80 करोड रुपए के विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इनमें पिलनी गांव में पुंडरी रोड से सेगा रोड तक 1.07 करोड़ की लागत से बनी फिरनी, 11.84 करोड़ रुपए की लागत से 6 सड़कों को मजबूत करने और गांव कोल में 1.88 करोड़ रुपए की लागत से नीलोखेड़ी- कारसा- ढांड रोड की मरम्मत शामिल है।

वहीं सीएम के आगमन से स्थानीय लोगों को उम्मीद थी कि वे पूंडरी को सब डिवीजन का दर्जा देंगे। हालांकि सीएम ने कहा कि इसके लिए कमेटी बनाई गई हैं। उनकी रिपोर्ट आने के बाद ही इस बारे में फैसला लिया जाएगा।

Back to top button