सत्य खबर, पानीपत ।
पानीपत में सोमवार (4 नवंबर) को 2 भाइयों के शव रेलवे ट्रैक पर पड़े हुए मिले। दोनों भाई रविवार शाम को घर से घूमने के लिए निकले थे। रेलवे के अधिकारियों ने परिजनों को कॉल कर बताया कि उनके बेटों को चोट लगी है। जब परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो दोनों की मौत हो चुकी थी। परिजनों ने पूछताछ की तो सामने आया कि दोनों के शव NFL नाके के पास रेलवे ट्रैक पर पड़े थे। दोनों ट्रेन की चपेट में आए हैं।
राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने दोनों शवों का पंचनामा भरवा कर शगगृह में रखवा दिए हैं। पुलिस की प्राथमिक जांच में हादसे की ही बात सामने आई है।
राज नगर के रहने वाले दिनेश कुमार ने बताया कि वह जिला रेडक्रॉस में कार्यरत है। वह 3 बच्चों का पिता है। जिनमें 2 बेटे थे व एक बेटी है। दोनों बेटे मनीष (28) व आशीष (25) थे। मनीष की दुकान है और आशीष एक कंपनी में काम करता था। दोनों भाइयों के पास एक-एक बेटा-बेटी है।
शाम को दोनों ने अपनी बहन से भाई दूज पर तिलक लगवाया। इसके बाद दोनों स्कूटी पर सवार होकर बाहर घूमने चले गए। उन्होंने कहा कि वे अपने दोस्त से मिलने के लिए जा रहे हैं।
घर से जाने के बाद आशीष की अपनी पत्नी से कॉल पर करीब साढ़े 7 बजे बात हुई। मनीष की मां ने भी 8 बजे कॉल कर बात की और घर आने के बारे में पूछा। दोनों ने ही जल्द ही घर वापस लौटने की बात कही थी। लेकिन कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई।
GRP ने अपने तौर पर जांच-पड़ताल की तो पता लगा कि आशीष रेलवे ट्रैक पर लघुशंका करने लगा था। इसी दौरान ट्रेन आ गई। वह वहां से नहीं हटा, तो बचाने के लिए मनीष दौड़ पड़ा। जिससे दोनों भाई की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। जीआरपी को इस बारे में ट्रेन चालक ने बताया है।