ताजा समाचारहरियाणा

Haryana News: हरियाणा में भाखड़ा पेयजल प्रोजेक्ट पर काम शुरू, 378 करोड़ की आएगी लागत

हरियाणा के भाखड़ा पेयजल प्रोजेक्ट पर काम शुरु हो गया है। 3 सालों में 378 करोड़ के इस प्रोजेक्ट पर काम शुरु होगा। नरवाना के पास गुजर रही भाखड़ा ब्रांच नहर से पाइप लाइन के जरिए बड़ौदी के पास 36 एकड़ में पानी स्टोर किया जा रहा है।

हरियाणा के भाखड़ा पेयजल प्रोजेक्ट पर काम शुरु हो गया है। 3 सालों में 378 करोड़ के इस प्रोजेक्ट पर काम शुरु होगा। नरवाना के पास गुजर रही भाखड़ा ब्रांच नहर से पाइप लाइन के जरिए बड़ौदी के पास 36 एकड़ में पानी स्टोर किया जा रहा है। यहां बड़े-बड़े जलघरों का निर्माण शुरू हो चुका है।

यहां से शहर में बनने वाले 19 बूस्टिंग स्टेशन तक पानी पहुंचाया जाएगा और इसके बाद घर-घर पेयजल की सप्लाई होगी। 2 लाख आबादी वाले जींद शहर को नहरी पानी मिलने लगेगा। साल 2016 में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भाखड़ा नहर पेयजल परियोजना का ऐलान किया था। 2019 में इस परियोजना के लिए जमीन की तलाश शुरू हुई।

4 बार लगाए टेंडर, लेकिन कैंसिल होते रहे
एक साथ जमीन मिलने में 3 साल का समय लग गया। इसके बाद जींद से 12km दूर बड़ौदी में जलघर की 36 एकड़ जमीन मिली। इसके बाद 4 टेंडर लगाए गए। लेकिन कभी टेक्निकल तो कभी दूसरे कारणों से टेंडर कैंसिल होते रहे। 2024 में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के चलते 8 महीने तक काम प्रभावित रहा।

David Warner ने IPL में अनसोल्ड रहने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग और MLC में मचाया धमाल
David Warner ने IPL में अनसोल्ड रहने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग और MLC में मचाया धमाल

2 अलग-अलग एजेंसियों को परियोजना के तहत काम दिया गया है। जैन कंस्ट्रक्शन एजेंसी द्वारा 90.44 करोड़ रुपए से नरवाना में भाखड़ा नहर के पास रिटेंशन टैंक, पंप हाउस बनाया जाएगा। 28 km तक 48 इंच पाइप लाइन नरवाना भाखड़ा नहर से बड़ौदी तक बिछाई जाएगी।

शहर में बनेंगे बूस्टर, यहां से घरों में सप्लाई होगा पानी
71.98 करोड़ रुपए से होने वाले काम का टेंडर योगी कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया है। एजेंसी की तरफ से पेयजल सप्लाई के लिए शहर में बूस्टर बनाए जाएंगे। 330 km लंबी पाइप लाइन बिछाई जाएगी।

लोगों के घरों में निर्बाध पेयल पहुंचाने के लिए लोको कॉलोनी, सुंदर नगर, राजकीय आईटीआई, नहर कॉलोनी, कृषि विभाग कार्यालय के पास, वीटा प्लांट के पास, पुरानी अनाज मंडी, काठ मंडी में, रानी तालाब के पास, पुराना बस स्टैंड, राजकीय कालेज के पास बूस्टर बनाया जाएगा।

Women's World Cup 2025 में तीन टीमों का सफर समाप्त! जाने पूरी जानकारी
Women’s World Cup 2025 में तीन टीमों का सफर समाप्त! जाने पूरी जानकारी

इसके अलावा नागरिक अस्पताल, पुलिस लाइन, जेल के पास, जनस्वास्थ्य विभाग कार्यालय के पास, रोहतक रोड, भिवानी रोड पर बूस्टिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इसके जरिए अलग-अलग कॉलोनियों में पेयजल की सप्लाई की जाएगी।

Back to top button