राष्‍ट्रीयहरियाणा

Haryana News : मंत्रियों को जल्द ही इन महंगी गाडिय़ों मेें घूमते देखेंगे आप

सत्य खबर, चंडीगढ़।

हरियाणा सरकार के मंत्रियों की लग्जरी गाड़ियों में चलने की मुराद जल्द पूरी होने वाली है। बताया जा रहा है कि जल्द ही राज्य के मंत्रियों को नई लग्जरी गाड़ियां मिलने वाली है। दरअसल मुख्यमंत्री नायब सैनी को मंत्रियों की गाड़ियों के लिए कुछ नई डिमांड मिलने की खबर है।

 

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

सूत्रों के मुताबिक मंत्रियों ने फॉर्च्यूनर, मर्सिडीज और वॉल्वो जैसी लग्जरी गाड़ियों की मांग की है। लेकिन बड़ा सवाल है कि आखिर मंत्री बनते ही सरकार पर बोझ बढ़ाने का काम मंत्री क्यों कर रहे है, तो इसके जवाब में बताया जा रहा है कि राज्य सरकार की ओर से खरीदी गई कुछ गाड़ियां अब मंत्रियों को सही नहीं लग रही हैं और इसके पीछे का कारण है कि इन गाड़ियों में से कई 3 से 4 लाख किलोमीटर चल चुकी हैं, और अब सरकार भी इन्हें बदलने का विचार कर रही है।

 

वहीं सुरक्षा और आराम को देखते हुए सरकार ने भी फैसला किया है कि पुरानी गाड़ियों को हटाकर नई, बेहतर और लग्जरी गाड़ियां मंत्रियों को दी जाएं। कहा तो ये भी जा रहा है कि इसके लिए अधिकारियों ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं जब इसके बारे में गहनता से पता किया गया तो पता चला कि पिछली सरकार में जब मूलचंद शर्मा परिवहन मंत्री थे, तो 11 फॉर्च्यूनर खरीदी गई थीं, जिस पर 3 करोड़ से ज्यादा खर्च हुए थे।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

 

वहीं अब मंत्रियों की पसंद में वॉल्वो कार भी है, जिसे प्रदेश के ऊर्जा और परिवहन मंत्री अनिल विज पहले इस्तेमाल करते थे। साथ ही, मुख्यमंत्री नायब सैनी की गाड़ी भी सुरक्षा कारणों से खरीदी गई लैंड क्रूजर है। अब देखना होगा कि किस मंत्री को कौन सी गाड़ी कितने दिन में मिलती है। लेकिन आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही हरियाणा सरकार ने करीब 80 करोड़ रुपये का एक नया हेलिकॉप्टर भी खरीदा है। जिस पर सवाल खड़े हुए तो खुद मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बताया कि पुराने हेलिकॉप्टर में कई तकनीकी समस्याएं थीं, जिसकी वजह से सरकार ने नया हेलिकॉप्टर खरीदा। हालांकि मंत्रियों के लिए भी सुविधा और सुरक्षा दोनों ही महत्वपूर्ण हैं।

Back to top button