ताजा समाचारहरियाणा

Haryana Nikay Chunav: गुरुग्राम के मानेसर नगर निगम पहला मेयर का ताज डॉ. इंद्रजीत के नाम

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज: गुरुग्राम और मानेसर नगर निगम में 2 मार्च को डाले गए वोटों की गिनती जारी है। जल्द ही तस्वीर साफ होने की उम्मीद है। काउंटिंग के लिए महिला कॉलेज, सेक्टर-14 में टेबल लगाई गई हैं।

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज: गुरुग्राम और मानेसर नगर निगम में 2 मार्च को डाले गए वोटों की गिनती जारी है। जल्द ही तस्वीर साफ होने की उम्मीद है। काउंटिंग के लिए महिला कॉलेज, सेक्टर-14 में टेबल लगाई गई हैं।

गुरुग्राम नगर निगम में भाजपा ने राजरानी मल्होत्रा को मेयर का उम्मीदवार बनाया है। वहीं, सीमा पाहुजा कांग्रेस की कैंडिडेट हैं। इसके अलावा मानेसर में भाजपा ने सुंदर लाल को मेयर के लिए खड़ा किया है। जबकि, कांग्रेस ने नीरज यादव पर दांव लगाया है।

मानेसर में ग्राम पंचायत से नगर निगम बनने के बाद पहली बार मेयर चुनाव हुआ है। यहां निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. इंद्रजीत कौर यादव ने बीजेपी के सुंदरलाल यादव को हरा दिया है। डॉ इंद्रजीत यादव को 26,393 वोट मिले, वहीं भाजपा के सुन्दर लाल सरपंच को 24,100 वोट मिले है। डॉ. इंद्रजीत ने सुन्दर लाल सरपंच को 2693 वोटों से हराया है।

Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना
Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना

इससे पहले गुरुग्राम में भाजपा की पहली मधु आजाद मेयर बनीं थीं। वहीं मानेसर में नगर निगम बनने के बाद पहली बार मेयर पद के लिए चुनाव हो रहा है।

डॉ इंद्रजीत यादव को 26,393 वोट मिले, वहीं भाजपा के सुन्दर लाल सरपंच को 24,100 वोट मिले है। डॉ. इंद्रजीत ने सुन्दर लाल सरपंच को 2693 वोटों से हराया हैं।

वहीं मानेसर में बीजेपी का सारा तंत्र फेल हो गया है, यहां पर केवल और केवल केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की ही चली है, क्योंकि निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर इंद्रजीत और उसके पति राकेश हयातपुर पहले दिन से ही खुद को राव इंद्रजीत का कार्यकर्ता बता रहे थे। जबकि भाजपा प्रत्याशी सुंदरलाल के पक्ष में मुख्यमंत्री नायब सिंह, सैनी पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, राज्य सरकार में मंत्री राव नरवीर सिंह ने पूरा जोर लगा रखा था।

Haryana Crime: रोहतक के स्पा सेंटर में पुलिस की रेड, गुप्त सूचना से हुआ बड़े रैकेट का पर्दाफाश
Haryana Crime: रोहतक के स्पा सेंटर में पुलिस की रेड, गुप्त सूचना से हुआ बड़े रैकेट का पर्दाफाश

इसके बाद बावजूद भी वह जीत हासिल नहीं कर पाए। चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के तमाम बड़े नेताओं ने राकेश हयात पुरिया के गैंगस्टर होने की बात को भी जोर-जोर से उठाया था। इसके बावजूद भी मानेसर की जनता ने उन्हें जीत दिलाई।

गुरुग्राम से भाजपा प्रत्याशी राजरानी मल्होत्रा की जीत लगभग तय मानी जा रही है और वह 38000 से भी ज्यादा वोटों से आगे चल रही है। जल्द ही अन्य नतीजे सामने आएंगे।

Back to top button