हरियाणा

Haryana Police ने कॉल गर्ल उपलब्ध करवाने के बहाने बुलाकर मारपीट करने पर 02 युवती सहित 06 आरोपी पकड़े

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज: Haryana पुलिस चौकी चकरपुर थाना सैक्टर-29, में एक व्यक्ति ने शिकायत के माध्यम से बतलाया कि उसने बीते शनिवार को गांव चकरपुर में एक होटल में कमरा लिया था। रात को इसने ऑनलाइन नंबर ढूंढकर व्हाट्सएप के माध्यम नम्बर पर संपर्क किया। कुछ समय पश्चात होटल के नजदीक एक कार आई और यह उस कार में बैठ गया। कार में बैठते ही कार में बैठे लोगों ने इससे रुपए मांगे। जब इसने मना किया तो उन लोगों ने इसके साथ मारपीट की। उन लोगों में 04 युवक व 02 महिलाएं थी। उन लोगों ने मारपीट करके इसका मोबाईल फोन लेकर पासवर्ड पूछकर ऑनलाईन रूपये ट्रांसफर कर भाग गए। उक्त शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर 29 में मामला दर्ज किया था। जिसपर कार्रवाई करते हुए।

अपराध शाखा सैक्टर-43 पुलिस टीम ने 06 आरोपियों को बीते रोज ही सैक्टर-39 से काबू कर लिया। जिनकी पहचान मुस्कान निवासी गांव बावड़खेड़ा जिला जसपुर (उत्तराखंड), ललिता निवासी गांव नंगला माई जिला एटा (उत्तर-प्रदेश), सौरभ अरोड़ा निवासी गांव घाडसाजा जिला गंगानगर (राजस्थान), प्रदीप मीणा निवासी गांव ब्यौर जिला सीकर (राजस्थान), सोनू चौधरी निवासी गांव डाकपुरी जिला अलवर (राजस्थान) व जयप्रकाश शर्मा निवासी मालाखेड़ा जिला अलवर (राजस्थान) के रूप में हुई।

Haryana News: इंस्टाग्राम की दीवानगी या कातिल मोहब्बत? यूट्यूबर प्रेमी संग रचाया खौफनाक खेल
Haryana News: इंस्टाग्राम की दीवानगी या कातिल मोहब्बत? यूट्यूबर प्रेमी संग रचाया खौफनाक खेल

आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड के मालुम हुआ कि आरोपी प्रदीप पर लूट करने के संबंध में एक अभियोग पहले भी गुरुग्राम में दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जा से वारदात में प्रयोग की गई 01 कार व 01 चाकू भी बरामद किया है।

PM Modi का कांग्रेस पर सीधा हमला: संविधान को बना दिया सत्ता का हथियार
PM Modi का कांग्रेस पर सीधा हमला: संविधान को बना दिया सत्ता का हथियार

Back to top button