हरियाणा

Haryana : पुलिस ने अवैध हथियार व चोरी की कार के साथ इस गैंग का बदमाश किया गिरफ्तार

सत्य खबर,‎ सोनीपत ।
सोनीपत में पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर भाऊ रिटौली गैंग के एक गुर्गे को काबू किया है। उसके कब्जे से 315 बोर का देसी पिस्तौल और चोरी की ब्रेजा कार बरामद की है। थाना बहालगढ़ में उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी।

सोनीपत के थाना बहालगढ़ के हैड कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार ने बताया कि वह बीती रात को ताऊ देवीलाल पार्क सेक्टर 7 सोनीपत सर्विस रोड़ पर गश्त पर थे। इसी दौरान मुरथल की तरफ से एक नौ जवान युवक ब्रेजा कार को खड़ी करके अन्दर संदिग्ध अवस्था मे बैठा हुआ मिला। पुलिस टीम उसके पास गई तो वह अचानक पुलिस पार्टी को देखकर अपनी कार को स्टार्ट करने लगा। पुलिस ने खिड़की खोल कर युवक को काबू किया।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

पुलिस पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान अंकित उर्फ चोटीवाला निवासी गांव कुलासी थाना सदर बहादुरगढ़, जिला झज्जर के तौर पर दी। उसने बताया कि वह विदेश मे बैठे गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ व साहिल निवासी रिटौली गैंग का सदस्य है। इसके बाद राहगीर सुरेंद्र की मौजूदगी में अंकित उर्फ चोटीवाला की तलाशी ली तो उसकी लोवर की जेब से एक 315 बोर का देसी पिस्तौल मिला। पिस्तौल अनलोड था।

पुलिस ने युवक ने ब्रेजा गाड़ी के कागजात मांगे तो वह कोई कागजात पेश नहीं कर पाया। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि ब्रेजा कार को 25 जून को दिल्ली से चोरी किया गया था। गाड़ी की चोरी की रिपोर्ट थाना हरि नगर दिल्ली में दर्ज है। गाड़ी के डैश बोर्ड से अंकित उर्फ चोटीवाला को एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ। पुलिस ने थाना बहालगढ़ में युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

थाना बहालगढ़ के इंस्पेक्टर मदन के अनुसार पुलिस अंकित उर्फ चोटीवाला से पूछताछ कर रही है। उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। साथ ही पुलिस उसकी क्राइम हिस्ट्री भी खंगाल रही है। मोबाइल फोन की कॉल हिस्ट्री की भी जांच हो रही है।

Back to top button