हरियाणावायरल

हरियाणा पुलिस ने बदमाश को स्कर्ट पहनाकर सरेआम बाजार में घुमाया, सिर भी मुंडवाया

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर से फिरौती मांगने वाले बदमाश को स्कर्ट पहनाकर मार्केट सरेआम घुमाया। पुलिस ने बदमाश का सिर मुंडवाकर हथकड़ी पहनाई और परेड कराई।

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर से फिरौती मांगने वाले बदमाश को स्कर्ट पहनाकर मार्केट सरेआम घुमाया। पुलिस ने बदमाश का सिर मुंडवाकर हथकड़ी पहनाई और परेड कराई। पुरानी तहसील स्थित क्राइम ब्रांच के थाने से उसे मुख्य मार्केट मोती चौक तक ले जाया गया।

इस दौरान कुछ व्यापारियों ने बदमाश का वीडियो बना लिया। वीडियो में बदमाश लंगड़ाकर चलता दिखाई दिया। बदमाश की पहचान रोहित उर्फ कालिया के रूप में हुई है। वह 12 साल बाद जेल से बाहर आया था।

Panipat News: पानीपत में लगेगा हनुमंत कृपा का महासंगम! बागेश्वर धाम सरकार करेंगे दिव्य कथा का उद्घाटन
Panipat News: पानीपत में लगेगा हनुमंत कृपा का महासंगम! बागेश्वर धाम सरकार करेंगे दिव्य कथा का उद्घाटन

बोला- धंधा करना है तो 10 लाख तैयार कर लेना

पुलिस के अनुसार कालिया पर हत्या के प्रयास का केस चल रहा है। वह 12 साल से जेल में बंद था। जेल से बाहर आते ही उसने आपराधिक गतिविधियां शुरु कर दी। 19 फरवरी को वह सजन्न नामक प्रॉपर्टी डील के दफ्तर में पहुंचा उसने सज्जन को पिस्तौल दिखाकर कहा कि धंधा करना है तो 10 लाख रुपए तैयार कर लेना। इसके बाद वह वहां से चला गया।

Jhajjar: टॉप बैंड नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन  
Jhajjar: टॉप बैंड नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन  

सबक सिखाने के लिए परेड निकाली
सज्जन ने इसकी शिकायत पुलिस को कर दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कालिया को 20 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाश को सबक सिखाने के लिए उसकी परेड निकालने का फैसला किया ताकि बदमाशों में पुलिस का डर बना रहे।

Back to top button