ताजा समाचारहरियाणा

Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज बनाएगी मोबाइल App, अब यात्रियों को मिलेगी ये सुविधाएं

Haryana Roadways: हरियाणा में अब रोडवेजड संचालन को लेकर बड़ी खबर आ रही है। प्रदेश में बसो के संचालन को लेकर और बस अड्डो को हाईटेक बनाने की कवायद शुरु हो गई है।

Haryana Roadways: हरियाणा में  अब रोडवेजड संचालन को लेकर बड़ी खबर आ रही है। प्रदेश में बसो के संचालन को लेकर और बस अड्डो को हाईटेक बनाने की कवायद शुरु हो गई है। इसके लिए प्रदेश की बसों और बस स्टेशनों को हाईटेक बनाया जाएगा।

इतना ही नहीं अब हरियाणा रोडवे की एक एप्प बनने जा रही है। जिसमें आपको रेलवे की तर्ज पर खाने के साथ अन्य व्यवस्थाओं का उल्लेख मिलेगा।हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा रोडवेज की बसों को ट्रैक करने के लिए ऐप बनाने पर काम शुरू हो गया है। इससे यात्रियों को बस को ट्रैक करने में भी आसानी होगी। इस एप्प से  बसों की सही स्थिति का पता चल सकेगा।

इससे यात्रियों का समय बचेगा। उन्होंने कहा कि बस स्टेशनों पर बेहतर खान-पान प्रबंधन के लिए पांच बस स्टैंड पर पायलट प्रोजेक्ट की योजना बनाई जाएगी।

आलीशान कोठी, लग्जरी गाड़ियां... फिर भी सरकारी रिकॉर्ड में गरीबी रेखा के नीचे
BPL Ration Card: फर्जीवाड़े से बना रहे थे BPL कार्ड, अब सरकार ने उठाया बड़ा कदम!

बता दें कि हरियाणा रोडवेज को बेहतर बनाने को लेकर परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि इस वर्ष सभी बस अड्‌डों को आधुनिक बनाना, साफ-सफाई, खाने-पीने के सामान की क्वालिटी सुधारना है। बस अड्‌डो पर खाने का प्रबंध है वह टूरिज्म विभाग को देने के लिए पांच शहरों के बस स्टैंड का पायलट प्रोजेक्ट बनाकर मुख्यमंत्री को भेजा है।

विज ने कहा कि हमने यह भी कहा है कि यदि किसी कारण से वह एमओयू नहीं होता, तो जैसा रेलवे में आईआरसीटीसी खाना उपलब्ध कराती है उस तर्ज पर ऐसी कॉर्पोरेशन हरियाणा में बनाई जाए जिससे स्टाफ व यात्रियों को अच्छा खाना दिया जा सके।

जानकारी के लिए बता दें कि मंत्री ने कहा कि हम बसों की ट्रैकिंग पर कार्य कर रहे हैं जिससे बस की सही स्थिति का पता चल सकेगी। हम एक एप बनाने पर काम कर रहे हैं, जिससे बसों की सही स्थिति का पता चल सके। इसके अलावा वे कुछ आरक्षित बसों को भी लॉन्च करेंगे। जिसमें मोबाइल एप के माध्यम से लोग रिजर्वेशन करा सकेंगे।

Faridabad News: ओवरलोडिंग पर प्रशासन के दावे फेल, सड़कों पर मंडरा रहा खतरा
Faridabad News: ओवरलोडिंग पर प्रशासन के दावे फेल, सड़कों पर मंडरा रहा खतरा

Back to top button