हरियाणा

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का आज हो रहा पेपर मात्र 35 मिनट बाद व्हाट्सएप ग्रुपों पर देखा गया

सत्यखबर ढिगावा मंडी (मदन श्योराण) – मंगलवार को हो रहा कक्षा बारहवीं का पेपर जैसे ही शुरू हुवा उसके बाद पेपर मात्र 35 मिनट के बाद ढिगावा जाटान परीक्षा केंद्र के बाहर बैठे लड़कों के व्हाट्सएप नंबर पर देखा जा रहा था।

व्हाट्सएप पर वायरल हो रहा आज का पेपर जैसे ही बहरी तत्वों के पास पेपर पहुंचा तो चारों ओर नकल डालने वाले लोगों में खुशी साफ दिखाई दे रही थी।

गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ट्रेनिंग एयर होस्टेस यौन उत्पीडन मामले में आरोपी गिरफ्तार,800 CCTV कैमरों की खंगाली गई फ़ुटेज
गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ट्रेनिंग एयर होस्टेस यौन उत्पीडन मामले में आरोपी गिरफ्तार,800 CCTV कैमरों की खंगाली गई फ़ुटेज

इसी बीच इंस्पेक्टर करणपाल अपनी टीम के साथ ढिगावा जाटान के गवर्नमेंट स्कूल में चल रहे पेपर का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस्पेक्टर करण पाल ने अनेकों स्कूलों का निरीक्षण किया और उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को सतर्क रहने और परेशान कर रहे भारी तत्वों को पकड़ने को कहा। ताकि शांतिपूर्ण माहौल मैं परीक्षा संपूर्ण हो सके।

Gurugram News: गुरुग्राम निगम के SDO व JE को ग्वाल पहाड़ी में वन विभाग की भूमि पर सड़क बनाना महंगा पड़ा काटे चालान
Gurugram News: गुरुग्राम निगम के SDO व JE को ग्वाल पहाड़ी में वन विभाग की भूमि पर सड़क बनाना महंगा पड़ा काटे चालान

Back to top button