हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का दसवीं का परिणाम घोषित
सत्य खबर, चंडीगढ़ ।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का 10वीं का वार्षिक परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस बार 10वीं कक्षा के 95.22% स्टूडेंट पास हुए हैं। बोर्ड चेयरमैन डॉ. वीपी यादव ने परिणाम घोषित करते हुए बताया कि इस बार 3,27,139 परीक्षार्थियों ने 10वीं की परीक्षा दी थी।
हरियाणा बोर्ड की तरफ से इस बार CBSE पैटर्न पर छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की गई है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए बोर्ड की ओर से सभी सब्जेक्ट की कॉपियों की मार्किंग का कार्य 8 मई तक निपटा दिया गया था। बोर्ड 12वीं का रिजल्ट पहले ही घोषित कर चुका है।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
रिजल्ट घोषित होने के बाद (BSEH) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
होम पेज पर क्लास 10 रिजल्ट पर क्लिक कीजिए
यहां आपके सामने एक पेज खुलेगा
इस पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर समेत समेत अन्य जानकारी दर्ज कर सबमिट करें
इसके बाद आपकी स्क्रीन पर परिणाम दिखाई देगा
रिजल्ट देखने के बाद उसे डाउनलोड कर लें, साथ ही एक प्रिंट भी निकाल लें।
पिछले साल 52.13% था
बोर्ड चेयरमैन ने बताया है कि शिक्षा बोर्ड की मार्च-2024 की वार्षिक परीक्षा में 10वीं नियमित में 3,03,869 और मुक्त विद्यालय में 23,270 परीक्षार्थियों को मिलाकर कुल 3,27,139 परीक्षार्थी 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। जबकि, मार्च-2023 में 2,86,425 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें से 1,87,401 परीक्षार्थी पास हुए थे।
इनकी पास प्रतिशतता 52.13 दर्ज की गई थी। जबकि, 37,342 परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट भी आई थी। 61,682 परीक्षार्थी फेल हुए थे।
फेल छात्र फिर से परीक्षा दे सकेंगे
इस बार सिर्फ काफी कम परीक्षार्थी फेल हैं। उनका प्रतिशत केवल 4.78 है। बोर्ड चेयरमैन का कहना है कि असफल रहने वाले छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि, बोर्ड इनके लिए जून-जुलाई में फिर से 10वीं के सभी विषयों के साथ परीक्षा कराएगा, जिसमें इन्हें अपना साल खराब होने से बचाने और फिर से एग्जाम पास करने का दूसरा मौका भी मिलेगा।
बोर्ड अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है कि परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर देख सकते हैं। सेकेंडरी (शैक्षिक) रेग्युलर एग्जाम में 2,86,714 परीक्षार्थी बैठे थे, जिनमें से 2,73,015 पास हुए। 3,652 परीक्षार्थियों का परिणाम इसेंशियल रिपीट (ER) रहा, यानी ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा में फिर से बैठने की जरूरत होगी।
90% पार हुआ रिजल्ट
हरियाणा में इस बार 10वीं बोर्ड एग्जाम में बोर्ड ने मूल्यांकन पैटर्न में बदलाव कर CBSE पैटर्न पर कॉपियां चेक कराई थीं। साथ ही सबसे बड़ी बात यह है कि इस बार इंटरनल असेसमेंट और थ्योरी के भी नंबर जोड़े गए हैं। इसका असर सीधा रिजल्ट पर पड़ा। बोर्ड के इस बदलाव से 90% से अधिक स्टूडेंट्स पास हुए हैं। यानी इस बार औसत से 30 प्रतिशत तक अधिक रिजल्ट आया है।
इस परीक्षा में 1,37,167 प्रविष्ठ छात्राओं में से 1,32,119 पास हुईं। इनकी पास प्रतिशतता 96.32 रही। जबकि, 1,49,547 छात्रों में से 1,40,896 पास हुए। इनकी पास प्रतिशतता 94.22 रही। वहीं, सरकारी स्कूलों के 93.19% बच्चे पास हुए और प्राइवेट स्कूलों के 97.80% बच्चे पास हुए। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 95.24 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 95.18 रही है।
पंचकूला टॉप, नूंह सबसे नीचे
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया है कि पास प्रतिशतता में जिला पंचकूला टॉप और नूंह सबसे पीछे रहा है। यह परिणाम आज शाम से संबंधित विद्यालयों/संस्थाओं द्वारा बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपनी यूजर आईडी व पासवर्ड द्वारा लॉगिन करते हुए डाउनलोड भी किया जा सकेगा। कोई विद्यालय अगर समय पर परिणाम प्राप्त नहीं करता है तो इसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगा।
डॉ. यादव ने बताया कि सेकेंडरी परीक्षा के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 88.73 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 12,607 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए जिनमें से 11,186 पास हुए। स्वयंपाठी परीक्षार्थी अपना रोल नंबर या नाम, पिता का नाम, माता का नाम और जन्म तिथि भरते हुए परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। विद्यालयी परीक्षार्थी भी अपना परिणाम रोल नंबर और जन्म तिथि भरते हुए देख सकते हैं।
री-अपीयर का भी रिजल्ट जारी
डॉ. वीपी यादव ने बताया कि सेकेंडरी मुक्त विद्यालय वार्षिक परीक्षा-2024 (फ्रेश, री-अपीयर, अंक सुधार, अतिरिक्त विषय एवं मर्सी चांस) विषय परीक्षा का परिणाम भी आज घोषित किया जा रहा है। परीक्षार्थी अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर आज दोपहर बाद से देख सकते हैं।
उन्होंने बताया कि सेकेंडरी मुक्त विद्यालय (फ्रेश) की परीक्षा में 9,014 परीक्षार्थी बैठे, जिनमें से 2,128 परीक्षार्थी पास हुए। उनकी पास प्रतिशतता 23.61 रही।
72.50 प्रतिशत रहा
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सेकेंडरी मुक्त विद्यालय (री-अपीयर) का परिणाम 72.50 फीसदी रहा। इस परीक्षा में 10,925 परीक्षार्थी बैठे थे, जिनमें से 7,921 परीक्षार्थी पास हुए। डॉ. यादव ने बताया कि इन परीक्षा परिणामों के आधार पर जो परीक्षार्थी अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की पुन: जांच या पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं तो निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।