हरियाणा

हरियाणा के सिरसा में स्कूल संचालकों-प्रिंसिपलों पर गिरी गाज, गिरफ़्तारी के आदेश, जानें मामला

Haryana News: हरियाणा के सिरसा में फर्जी प्रमाण पत्र को लेकर बड़ी कार्रवाई हुई है। 3 स्कूल संचालकों और प्रिंसिपलों समेत 7 पर गाज गिरी है। एसपी विक्रांत भूषण इन्हें गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं, जिनमें से एक की गिरफ़्तारी हो चुकी है।

क्या है पूरा मामला

मामला कोरोना काल का है जब अप्रैल 2021 में गांव पतली डाबर में स्थित निजली स्कूल ने फर्जीवाड़ा किया। उसने 11वीं कक्षा के 8 बच्चों के फर्जी सर्टिफिकेट व फर्जी स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट बना दिए थे। कोरोना काल में बिना परीक्षा ही बच्चों को पास करना था इसका फायदा उठाकर उन बच्चों के 12वीं कक्षा के फर्जी प्रमाण पत्र बना दिए।

Haryana Roadways Electric Bus Stand: हरियाणा के इस जिले में बन रहा इलैक्ट्रिक बस स्टैंड, जानिए कब बनकर होगा तैयार?

मामला सामने आते ही बोर्ड ने रिजल्ट रोक लिया। उसके बाद फर्जीवाड़ा सामने आया। और जांच के निर्देश दिए गए।

इस मामले में जिन लोगों के नाम आए हैं उनमें श्रीगुरु तेग बहादुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल पतली डाबर, ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल मानक दिवान, श्रीगुरु नानक देव सीनियर सेकेंडरी स्कूल भंगू के संचालक, प्रिंसिपल व लिपिक, श्रीसाई संस्थान द्वारिका पूरी इंस्टीट्यूट सिरसा के मालिक सीताराम, गुरदीप सिंह, बलजिंद्र सिंह गदराना शामिल हैं।

Haryana Weather Update: हरियाणा में गर्मी नें हाल किया बेहाल, 39 डिग्री से ऊपर पहुंचा पारा

Back to top button